Janhvi Kapoor Birthday

Janhvi Kapoor Birthday: जाह्नवी को एक्ट्रेस नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में देखना चाहती थी श्रीदेवी,जानें एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

Janhvi Kapoor Birthday: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत (Janhvi Kapoor Birthday) एक्टर्स में से एक गिनी जाती है। कल यानी 06 मार्च को जाह्नवी अपना 27वां बर्थडे मनाने जा रही है। एक्ट्रेस ने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। खबरों की माने तो जाह्नवी कपूर को बचपन से ही एक्टिंग,डांस और मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी थी। वह अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों सभी कॉम्पिटिशन में भाग लिया करती थी। लेकिन यह बात काफी कम लोग जानते है कि एक्ट्रेस की मां श्रीदेवी बिल्कूल नहीं चाहती थी कि जाह्नवी फिल्मों में अपना करियर बनाएं। आइए जानते है क्या था पूरा मामला और एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें :—

एक्ट्रेस नहीं बल्कि डॉक्टर बनाना चाहती थी श्रीदेवी:-

Janhvi Kapoor Birthday

जाह्नवी कपूर की मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थी कि जाह्नवी फिल्मों में अपना करियर बनाए बल्कि वह जाह्नवी को डॉक्टर बनाना चाहती थी। उनको लगता था कि जाह्नवी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक सर्वाइव नहीं कर पाएगी। दरअसल श्रीदेवी शुरू से ही अपनी बेटियों के लेकर काफी प्रोटेक्टिव नैचेर की थी। लेकिन इसके उलट जाह्नवी कपूर का रूझान बचपन से ही फिल्मों की तरफ रहा। इतना ही नहीं स्कूल और कॉलेज में होने वाले सभी प्रतियोगिता में भाग लेती थी। वहीं उनके पिता बोनी कपूर शुरू से ही चाहते थे कि जाह्नवी फिल्मों में अपना करियर बनाए। आखिर में फिल्मों के प्रति जाह्नवी का डेडिकेशन और रूची को देखते हुए श्रीदेवी भी मान गई थी।

ये एक्टर है जाह्नवी का पहला प्यार:-

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जाह्नवी कपूर ने पहली बार अपने प्यार को लेकर करण जौहर के रियलिटी शो कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा किया था। अपने दिए इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि उनका पहला प्यार बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव है और वह उनका काफी सम्मान करती है। वह उनके एक्टिंग और काम के प्रति उनके डेडिकेशन से काफी इम्प्रेस है।

श्रीदेवी की मौत से कई महिनों तक सदमे में रही जाह्नवी:-

 

Janhvi Kapoor Birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत 2018 में दुबई के होटल में बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। जाह्नवी ने 2019 में अपने एक इंटरव्यू में ​अपनी दिल की बात रखी थीं उन्होंने कहा था कि वह अभी भी सदमे में है। श्रीदेवी के मौत के बाद के 4 महीने क्या हुआ उन्हें याद नहीं है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि यह सब जो हुआ उससे मैं बाहर नहीं आ पाई हॅू। मुझे लगता है कि मैं अभी भी सदमें ही हूं और ये सब जो हुआ मैं उसे प्रोसेस नहीं कर पा रही हॅू। उस समय लगभग 4 से 5 महीने क्या हुआ मुझे कुछ याद भी नहीं है बस मुझे याद है कि हम एक रूम में बैठे थे तभी वहां अंशुला दीदी और अर्जुन भईया आए। उन्हें देख कर लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा।

जब नेपोटिज्म और ट्रॉलिंग पर छलका जाह्नवी का दर्द:-

खबरों की मानें तो अपने एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और ट्रोलिंग को लेकर खुलकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक स्टारकिड होने का फायदा मिलने की जगह कई नुकसान झेलना पड़ा है। लोग उनके हुनर या फिर स्किल्स को छोड़ कर सिर्फ नेपोटिज्म को लेकर उन्हें ट्रोल करते है। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि एक स्टार किड होने की वजह से मुझे सारी चीजें आसानी से मिली है। लेकिन मैंने हमेशा अपनी मेहनत को प्रायोरिटी पर रखा।

 

Janhvi Kapoor Birthday

मैं अपनी मां की विरासत को महसूस और जीना चाहती हूं और यह घंमड नहीं बल्कि मेरी इच्छा है। अधिकतर लोग मेरी मेहनत को नजरअंदाज कर देते है। क्योंकि वह मुझे प्रिविलेज्ड कहते हैं। हो सकता है कि मुझे कई मौके आसानी से मिले हो लेकिन इस वजह से मुझे ही नुकसान हो रहा है। मैं बस लोगों से इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पास जो है मैं उसकी कीमत समझती हॅू और मैं अपने काम के प्रति समर्पित और मेहनती हूं।

यह भी देखें:-  Aditi Bhatia New Car: ‘ये हैं मोहब्बतें’ शो की टीवी एक्ट्रेस ने सिर्फ इस उम्र में खरीदें मर्सिडीज कार, वीडियो हुआ वायरल