Jared Isaacman NASA

ट्रम्प ने इस पायलट को दी NASA की ज़िम्मेदारी, पहली प्राइवेट स्पेस फ्लाइट का किया था नेतृत्व

Jared Isaacman NASA: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को शपत लेने वाले है उससे पहले वह कई अमेरिका के एहम पदों पर अपने लोगों की नियुक्तियां कर रहे है। हाल ही में उन्होंने काश पटेल को FBI चीफ नियुक्त किया था, इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उन्होंने NASA  के प्रमुख की नियुक्ति की है। ट्रम्प ने जेरेड इसाकमैन को नासा (NASA) का प्रमुख नियुक्त किया है। जेरेड इसाकमैन ट्रम्प सरकार में राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (National Aeronautics and Space Administration) यानी नासा के निदेशक के रूप में काम करेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने इसकी सूचना X पर के पोस्ट साझा करते हुए दी। उन्होंने लिखा कि नासा के प्रमुख के रूप में जेरेड को नियुक्त करते हुए उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है। जेरेड इसाकमैन एक बेहतरीन बिजनेस लीडर, पायलट, ऐस्ट्रनाट और एक योग्य नेता हैं. जेरेड इसाकमैन को 25 सालों का अनुभव है जिसमे उन्होंने एकीकृत भुगतान और वाणिज्य प्रौद्योगिकी कंपनी शिफ्ट 4 के संस्थापक और सीईओ के तौर पर काम किया है।

I am delighted to nominate Jared Isaacman, an accomplished business leader, philanthropist, pilot, and astronaut, as Administrator of the National Aeronautics and Space Administration (NASA). Jared will drive NASA’s mission of discovery and inspiration, paving the way for…

— Donald Trump Nation (@DonaldTrumpNat) December 4, 2024

नासा को मिले Jared Isaacman

एक दशक से अधिक समय तक जेरेड ने ड्रेकन इंटरनेशनल के सीईओ और सह-संस्थापक के रूप में काम किया है और वह अपनी असाधारण क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखते हुए कहा कि जेरेड को आंतरिक्ष और उसकी खोज में गहरी रुचि है। आंतरिक्ष यात्री के रूप में उनका अनुभव और समर्पण नासा और भी अधिक सफलता की ओर ले जायेगा और साथ ही उसकी स्पेस इकोनॉमी को भी मजबूती मिलेगी। ड्रेकन इंटरनेशनल एक रक्षा एयरोस्पेस कंपनी है, जो लड़ाकू विमानों के लिए जानी जाती है। नासा के प्रमुख बनने पर जेरेड इसाकमैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह नासा का नेतृत्व करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

नए अंतरिक्ष युग की होगी शुरुआत 

Jared Isaacman NASA: जेरेड इसाकमैन साहसी और अविश्वनीय काम करने के लिए अधिक जाने जाते है. उन्होंने बताया कि ‘मेरे अंतिम अंतरिक्ष मिशन पर, मेरे चालक दल और मैंने पृथ्वी से काफी दूर तक सफर किया था। ये इतनी ज्यादा दूरी थी कि जितनी पिछले आधे शताब्दी में की होगी। जेरेड ने पुरे आत्मविश्वास से कहा की अब अंतरिक्ष युग की एक नई  शुरुआत होगी। ऐसे में अंतरिक्ष में निर्माण, जैव प्रौद्योगिकी, खनन, और नए ऊर्जा स्रोतों के लिए सफलता की कई संभावनाए हैं।

बता दें, मेरिकी उद्यमी और अरबपति जेरेड की पहले ऐसे गैर-पेशेवर अंतरिक्ष यात्री बने थे। इन्होने 2021 में भी पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पहली प्राइवेट स्पेस फ्लाइट में टीम का मैनेजमेंट और नेतृत्व किया था।

 

यह भी पढ़े: