Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती की अचानक एंट्री, इस धाकड़ बल्लेबाज़ को किया बाहर

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भरेगी। भारतीय टीम ने आईसीसी के मुताबिक 12 फरवरी से पहले अपने अंतिम स्क्वाड का एलान कर दिया। मंगलवार देर रात काफी विचार-विमर्श के बाद भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है। जबकि वरुण चक्रवर्ती (Champions Trophy) को भी टीम में अचानक एंट्री मिल गई हैं।

वरुण चक्रवर्ती की अचानक एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पदार्पण करने का मौका मिला था। अब उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाज़ी के लिए काफी मदद देखने को मिलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए एक स्पिनर अधिक शामिल किया गया हैं।

धाकड़ बल्लेबाज़ हुआ टीम से बाहर

वरुण चक्रवर्ती की टीम में हुई एंट्री के चलते युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बाहर किया गया है। यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर करने का फैसला थोड़ी हैरानी वाला दिखाई दे रहा हैं। उनको हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। इस बड़े फैसले के बाद बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में जायसवाल को टीम से बाहर करने की वजह नहीं बताई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनको मौका मिला था, लेकिन वो सिर्फ 15 रन ही बना पाए। ऐसे में यह भी उनके बाहर होने का कारण माना जा रहा हैं।

बुमराह की जगह हर्षित राणा

इसके अलावा बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की जानकारी दी। उनके स्थान पर टीम में जगह बनाने के लिए कई गेंदबाज़ रेस में बने हुए थे। लेकिन बीसीसीआई ने तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया हैं। इससे पहले उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला था। चैम्पियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी2025 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें :