Jasprit Bumrah shared post of Becoming Father during Asia Cup 2023

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह बनें पिता, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी…

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए है। बुमराह की वाइफ संजवा गणेशन ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। बुमराह ने अपने फैंस को यह खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी। आपको बता दें कि बुमराह अपने बच्चे को देखने के लिए श्रीलंका से मुंबई के लिए रवाना हो गए है, जिसके कारण एशिया कप 2023 का दूसरा मैच यानी कि नेपाल के खिलाफ मैदान पर नहीं दिखाई देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

रविवार को रवाना हुए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रविवार को टीम इंडिया का साथ छोड़कर मुंबई के लिए आनन-फानन में रवाना हो गए थे। बुमराह नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। हालांकि, बूम-बूम बुमराह टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड के आगाज से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आए थे और उनकी अगुआई में टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपनी पीठ की समस्या के चलते लगभग एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने पड़ा। पीठ दर्द के चलते भारतीय तेज गेंदबाज को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। वर्ल्ड कप 2023 से पहले बुमराह का पूरी तरह से फिट होकर लौटना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। बुमराह भारत की धरती पर खेले जाने वाले मेगा इवेंट में कप्तान रोहित शर्मा के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – IND vs PAK Highlights: पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने एशिया कप में रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।