Jasprit Bumrah Test Ranking: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में शानदार वापसी की। भारत की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत को बड़ी बढ़त दिलाई थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन बड़ी सफलता हासिल की। जसप्रीत बुमराह को अपनी इस शानदार गेंदबाज़ी का बड़ा तोहफा मिला है। जी हां, टीम इंडिया का ये स्टार पेसर अब आईसीसी गेंदबाज़ी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए है।
जसप्रीत बुमराह का बड़ा धमाका:
पिछले कई सालों से जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए प्रमुख गेंदबाज़ की भूमिका अदा की है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहता है। बुमराह ने भारतीय पिचों के साथ विदेशी पिचों पर भी अपने गेंदबाज़ी से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को घुटने टिकवा दिए। अब बुमराह को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वो अब टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह पहली बार एक नंबर पायदान पर पहुंचे है।
दुनिया के एक नंबर टेस्ट गेंदबाज़:
आईसीसी हर महीने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी ताज़ा रैंकिंग जारी करती है। ऐसे में फरवरी महीने की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज़ी में पहला स्थान मिला है। बता दें जसप्रीत बुमराह ने भारत के अश्विन को पछाड़कर पहला स्थान काबिज किया है। अश्विन को टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में 2 स्थान नीचे खिसकना पड़ा है। टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा बने हुए है।
वाइजैग टेस्ट में बुमराह ने किया था कमाल:
जसप्रीत बुमराह अब चोट से पूरी तरह उभरकर अपने पुराने रंग में नज़र आ रहे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को हारने पर मजबूर किया। इस टेस्ट मैच में बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। अब वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं।
यह भी पढ़े: केन विलियसम ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी पारी में जड़ा शतक, कई दिग्गजों को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।