loader

Jawaan Film Review : तो इस रीजन की वजह से जनता को पसंद आ रही जवान, शाहरुख ने खेला ये ट्रंप कार्ड…

Jawaan Film Review reasons of Shahrukh Khan Film Jawaan get success in Box Office
Jawaan Film Review reasons of Shahrukh Khan Film Jawaan get success in Box Office

Jawaan Film Review : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी, जिसके कारण शाहरुख ने भी फिल्मों से 2 साल का गैप ले लिया था। लेकिन एक बार फिर शाहरुख खान ने दिखा दिया कि उन्हें बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है। इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने पहले सारे रिकार्ड तोड़े। उसके बाद हाल ही में उनकी फिल्म जवान सबसे तेज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

आम आदमी के दिलों को छूती है कहानी

फिल्म जवान (Jawaan Film Review) की बात करें तो कहानी पर काफी अच्छा काम किया गया है। पिछले कुछ सालों में देंखे तो बड़े पर्दे पर कुछ अच्छी कहानियां नहीं दिखाई जा रही थी, जिसकी वजह से बॉलीवुड की फिल्में बड़े पर्दे पर कमाई के मामले पर फिसड्डी साबित हो रही थी। फिल्म जवान की कहानी आम आदमी के जीवन से काफी मिलती जुलती है। इसके साथ ही इसमे देशभक्ति का भी तड़का लगाया गया है, जो हर हिंदुस्तानी को खड़े होने पर मजबूर कर देता है। चाहे बात किसान की हो या फिर आर्मी की… जय जवान जय किसान का बिना नारा लगाए इस फिल्म में दोनों के बारे में बात की गई है।

अच्छे गानों ने खींचा ध्यान

किसी भी फिल्म की बात करें तो उसके गानों पर भी ध्यान जाता है। फिल्म जवान का बैकग्राउंड म्यूजिक हो या फिर फिल्म के गानें सब पर काफी मेहनत की गई है। अरजीत सिंह की आवाज और शाहरुख का चार्म दर्शकों को खींचने के लिए काफी है। इसके साथ ही अरजीत सिंह ने चलेया गाने में दिखा दिया कि लोग उन्हें क्यों वाइस ऑफ रोमांस बुलाते है। यही कारण है कि फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन करती जा रही है।

शाहरुख ने की है मेहनत

फिल्म जवान (Jawaan Film Review) में शाहरुख ने काफी मेहनत की है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म के पोस्टर में ही शाहरुख खान 4 लुक में नजर आ रहे है। चाहे वह रोल उनके पिता का हो या फिर उनके बेटे का शाहरुख खान ने दोनों रोल अच्छे से निभाएं है। इसके अलावा बात की जाए तो नयनतारा ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की है, विजय सेतुपति ने एक विलेन के किरदार को भी इतनी बखूबी निभाया है कि आपको उनके इस किरदार से नफरत होने लगेगी।

सरकार को घेरे में खड़ा करती है जवान

फिल्म जवान (Jawaan Film Review) में सरकार को भी अच्छे से टारगेट किया गया है। चाहे वो किसानों को लेकर हो या फिर किसी अन्य बिंदुओं पर सभी जगह आम आदमी की मुश्किलों को दर्शाया गया है। इसके साथ ही सिस्टम के उस अंग को लेकर भी काफी सटायर किए गए है जिनके बारे में आम आदमी जानता ही नहीं है।

500 करोड़ा का आंकड़ा किया पार

फिल्म जवान (Jawaan Film Review) बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ हिंदी फिल्म बन गई। इस मुकाम तक पहुंचने में फिल्म को सिर्फ चार दिन लगे। जवान ने अपने पहले वीकेंड में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹520.79 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि यह फिल्म शायद बॉक्स आफिस का सूखा खत्म करेगी और इसके बाद एक बार फिर बॉलीवुड अपने पुराने रंग में नजर आएगा।

यह भी पढ़ें – Nipah Virus : अचानक दो मौतों के बाद केरल सरकार हुई अलर्ट, निपाह वायरस की पुष्टि के लिए पुणे भेजे सैंपल..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]