राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Jaya Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी (Jaya Ekadashi 2024) तिथि को जया एकादशी के रूप में मनाया जाता है। यह एकादशी सभी एकादशियों बहुत पुण्यदायी और फलदायी मानी जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को भूत, प्रेत और पिशाच योनी मुक्ति मिल जाती है। इस साल जया एकादशी व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा। मान्यता है कि जो भी साधक सच्चे मन से इस व्रत को करता है उसके सभी दुख दूर हो जाते है और विष्णु भगवान की कृपा से सुखों की प्राप्ति होती है। धार्मिक शास्त्रों में इस दिन के लिए कुछ खास उपाय बताए गए है जिसे करने से आप आसानी से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।
घर में हो रहे क्लेशों से मुक्ति के उपाय
अगर आपके परिवार के सदस्यों के बीच लगातार क्लेश और लड़ाई—झगड़ा हो रहा है तो इस उपाय से आप इन क्लेशों से मुक्ति प्राप्त कर सकते है। जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के बाद गेंदे के फूल या माला चढ़ाए। पूजा के उपरांत इस गेंदे के फूल को किसी भी पीले वस्त्र में बांधकर रख दे। माना जाता है कि इस उपाय को करने से गृहक्लेश दूर हो जाते है और साथ ही परिवार में सुख शांति बनी रहती है।
आर्थिक लाभ के उपाय
हर व्यक्ति अपने जीवन में धन और वैभव की कामना करता है। ऐसे में अगर आप भी आर्थिक लाभ चाहते है तो जया एकादशी के दिन एक लाल कपड़ा लेकर उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डालें। फिर इस कपड़े को बांधकर अपने घर के तिजोरी या फिर पैसे रखने के स्थान पर रख दे। फिर पूजा के दौरान उन तुलसी के पत्तों को भगवान के चरणों में अर्पित करे और फिर तुलसी के साथ एक सिक्का ले और फिर उस लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख लीजिए। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन लाभ के योग बनते है।
वैवाहिक जीवन में खुशहाली के उपाय
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली चाहते है तो जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें और पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से दंपति के बीच मतभेद खत्म होते है और जीवन में खुशहाली आती है।
कार्यक्षेत्र में उन्नति के लिए उपाय
अगर आप अपने व्यापार और कार्यक्षेत्र में उन्नति करना चाहते है तो जया एकादशी के दिन तीन तुलसी का पत्ता ले और फिर उन पत्तों पर 11 बार ‘श्री’ लिख कर इस नाम का जाप करें और फिर इन तुलसी के पत्तों को भगवान विष्णु को अर्पित कर दें। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में आ रही सारी बाधा दूर होती है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।