JEE Main 2024 Result Out: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन्स सेशन-2 (JEE Main 2024 Result Out) के परिणाम घोषित कर दिए है। एनटीए द्वारा परिणाम 24 अप्रैल,बुधवार को देर रात में परिणाम घोषित किए गए। इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना अपना स्कोर और रैंक देख सकते है। बता दें कि JEE मेन परीक्षा NTA द्वारा 4 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया था। वहीं दो साल से कोटा में तैयारी कर कोचिंग स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। इसके साथ ही दूसरी रैंक दक्षेस संजय मिश्रा ने हासिल किया है। बता दें कि जेईई मेन्स 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है।
परीक्षा में 56 छात्र को मिला 100 पर्सेंटाइल
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने JEE मेन सेशन 2 में शामिल हुए 10 लाख से अधिक छात्रों में से पूरे 100 अंक प्राप्त करने वाले 56 छात्रों की सूची तैयार की है। इन 100 पर्सेटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों में से 2 लड़कियां कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा भी शामिल हैं। इसमें प्रथम स्थान करने वाले महाराष्ट्र के गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार,दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के ही दक्षेश संजय मिश्रा,हरियाणा के आरव भट्ट, राजस्थान के आदित्य कुमार, तेलंगाना के हुंडेकर विदित, मुथावरपु अनूप और वेंकट साई तेजा मदिनेनी शामिल है।
इन 56 छात्रों में से 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले सबसे अधिक छात्र यानी 15 छात्र तेलंगाना से है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 7 छात्र,महाराष्ट्र से 7 छात्र, दिल्ली से 6 छात्र, राजस्थान से 5 छात्र, कर्नाटक से 3 छात्र,तमिलनाडु से 2 छात्र,गुजरात और हरियाणा से 2-2 छात्र और बिहार व उत्तर प्रदेश से 1-1 छात्र शामिल है। बता दें कि पिछले साल 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 43 छात्र थे जिसमें से सिर्फ एक ही छात्रा शामिल थी।
परीक्षा में शामिल हुए 10 लाख से ज्यादा छात्र
नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जेईई मेस सेशन-1 परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया गया था। एजेंसी द्वारा JEE मेन परीक्षा सेशन-1 परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। वहीं अप्रैल में आयोजित JEE मेन परीक्षा सेशन-2 में करीब 10 लाख से ज्यादा छात्र उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
इसके साथ ही JEE मेन परीक्षा में सभी कैटेगरी में 2 लाख 50 हजार से ज्यादा छात्रों ने क्वालिफाई किया है। बता दें कि जेईई परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। जिसमें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगु, बांग्ला,मलयालम, कन्नड़, मराठी,गुजराती, असमिया,उर्दू और उड़िया भाषा शामिल है। यह परीक्षा 319 शहरों में 571 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और विदेशों में भी 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
यह भी पढ़े: Weather News: बिहार समेत इन राज्यों में लू का कहर, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, जानें देशभर में मौसम का हाल