JEN Paper Leak Case

JEN Paper Leak Case: 5 घंटे में कई जगह एसओजी की छापेमारी, बाबा के आश्रम तक पहुंची टीम

JEN Paper Leak Case: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय हुए JEN पेपर लीक प्रकरण में एसओजी की टीम ने कई जगह छापेमारी की। हाल ही में इस मामले (JEN Paper Leak Case) में बड़ी कामयाबी मिली थी। पेपर लीक के मास्टर माइंड हर्षवर्धन मीणा और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से एसओजी ने कई अहम सबूत जुटाए है। इस मामले में SOG ने गुरूवार को तीन जिलों में कई जगह दबिश दी। एसओजी की छापेमारी में करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। जबकि एसओजी की टीम ने दौसा में एक बाबा के आश्रम कई घंटों तक सर्च किया।

SOG ने हर्षवर्धन मीणा के ससुराल में दी दबिश:

हर्षवर्धन मीणा जब से SOG की पकड़ में आया है तब से लगातार नए-नए खुलासे हो रहे है। पेपर लीक के मास्टर माइंड हर्षवर्धन मीणा और उसके एक सहयोगी राजेंद्र यादव के पास करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। हर्षवर्धन मीणा पिछले कई सालों से पेपर लीक करवा रहा था। पटवारी और थर्ड ग्रेड की नौकरी करने वाले इन दोनों आरोपियों ने करोड़ों रूपये की प्रॉपर्टी बना रखी थी। गुरूवार को SOG की टीम ने पेपर लीक के मास्टर माइंड हर्षवर्धन मीणा के ससुराल में दबिश दी। जहां से भी कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके साथ ही SOG ने हर्षवर्धन मीणा के साले को पूछताछ के लिए लाया गया है।

बाबा के आश्रम तक पहुंची टीम:

पेपर लीक के इस मामले की जांच में SOG की टीम ने दौसा में भी छापेमारी की। SOG की टीम ने यहाँ एक बाबा के आश्रम में कई घंटों तक सर्च किया। बताया जा रहा है कि यह आश्रम हर्षवर्धन मीणा कि जगह में ही बना था। जहां पर वो काफी समय भी बिताता था। यहां एक बाबा भी रहते थे, जो इस मामले में हर्षवर्धन मीणा कि गिरफ्तारी के बाद से आश्रम में नहीं आये। यहां एक अलग से मकान भी बना हुआ है, इसी मकान में एक बाबा आकर रुकता था।

हर्षवर्धन से ज्यादा मालदार निकला सहयोगी:

SOG की टीम को इस मामले में अब तक कई अहम सबूत मिले है। जिसके आधार पर गुरूवार को एक साथ तीन जिलों में कई घंटों तक छापेमारी की गई। एसओजी को इस छापेमारी में हर्षवर्धन मीणा के पास करीब 6 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी होने की जानकारी मिली है। जबकि उसके सहयोगी राजेंद्र यादव के पास करीब 15 करोड़ रूपये प्रॉपर्टी होने की जानकारी मिली है। दोनों ने अपनी इस काली कमाई से जयपुर शहर से लेकर गांव तक विला, फ्लैट और फर्म हाउस तक बना रखे है।

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं की महिलाएं, भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।