Jharkhand Election 2024: झारखंड में आज पहले चरण का मतदान (jharkhand election) संपन्न हो चुका है। सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 64.86 फीसदी मतदान हुए।
बता दें कि चुनाव आयोग राज्य में दो चरणों में मतदान करा रहा रहा है। पहले चरण का मतदान आज पूरा हो चुका है। 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर वोट (vote) डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इसी दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के भी परिणाम आने हैं।
पहले चरण के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए
चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड चुनाव (Jharkhand Election 2024) के लिए पहले चरण के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 200 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई थी। 43 सीटों के लिए 683 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें 73 महिलाएं उम्मीदवार शामिल थीं।
शाम बजे तक 64.86 फीसदी मतदान
भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक झारखंड में पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 64.86 प्रतिशत वोटिंग हुई।
64.86 pc voters exercise franchise in first phase Jharkhand polls till 5 pm
Read @ANI Story | https://t.co/tFstV6aCDt#Jharkhandelections #SeraikellaKharsawan #Ranchi #voterturnout pic.twitter.com/EbdTX3lkW8
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2024
दोपहर 1 बजे तक 46.25% मतदान
CM हेमंत सोरेन ने पत्नी संग रांची में किया मतदान
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Jharkhand CM Hemant Soren, his wife Kalpana Soren cast their votes at a polling station in Ranchi for #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/QCOCNn57p8
— ANI (@ANI) November 13, 2024
सुबह 11 बजे तक 29.31% वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान हुआ।
चंपई सोरेन ने डाला वोट
BJP के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री,चंपई सोरेन भी वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद चंपई सोरेन ने कहा, “हमें सिधो-कान्हो और संथाल की जमीन को बांगलादेशी घुसपैठियों से बचाना है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी झारखंड में सरकार बनाएगी। हमारे सामने कुछ प्रमुख मुद्दे हैं जैसे- बांगलादेशी घुसपैठ, बेरोज़गारी और सिंचाई।”
#WATCH | #JharkhandElections2024 | BJP candidate from Saraikela assembly constituency & former CM, Champai Soren says, “…We have to save the land of Sidho-Kanho and Santhal from Bangladeshi infiltrators…There is no doubt that BJP will form the govt in Jharkhand…Some of the… pic.twitter.com/pZgEWXJLwF
— ANI (@ANI) November 13, 2024
सुबह 9 बजे तक 13.04 फीसदी वोटिंग
रांची में वोट डालने पहूंचे राज्यपाल संतोष गंगवार
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में वोटिंग की। इस दौरान राज्यपाल ने लोगों से अपना वोट ‘बुद्धिमानी से’ इस्तेमाल करने और मतदान के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकलने की अपील की।
#WATCH | Santosh Kumar Gangwar, Governor of Jharkhand casts his vote at a polling booth in Ranchi, Jharkhand #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/bwRe4JFlzB
— ANI (@ANI) November 13, 2024
महुआ माझी ने सुबह-सुबह किया मतदान
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से रांची से उम्मीदवार महुआ माझी ने सुबह-सुबह मतदान करने पहुंची। मतदान करने के बाद वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं सभी से अपील करती हूं कि मेरे लिए वोट करें। मैं चाहती हूं कि विकास हो। रांची राजधानी जैसा नहीं दिखता है, और मैं इसे एक असली राजधानी में बदलना चाहती हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है।”
पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों से पहले दौर की वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ”झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!”
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
ये भी पढ़ेंः
CM योगी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला, कहा-‘कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया’झारखंड चुनाव: शाह का बड़ा ऐलान, कहा-‘आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले ‘घुसपैठियों’ को जमीन नहीं दी जाएगी’