loader

JHARKHAND: चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, पहले से तय था सब!

JHARKHAND

JHARKHAND: जमीन घोटाला मामले में ईडी के निशाने पर आए झारखंड (JHARKHAND) के मुख्यमंत्री ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. जानकारी यह भी सामने आई है कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नये सीएम बनेंगे। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। चंपई सोरेन राजनीति में आने से पहले एक किसान थे। लेकिन शिबू सोरेन के सहयोगी रहे हैं।

ईडी का बुलावा, जांच, इस्तीफा, अब नए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल (JHARKHAND) से व्यक्तिगत तौर पर मिल कर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा। गवर्नर ऑफ झारखंड के ऑफिशियल सोश्ल मीडिया हैंडल एक्स पर ये जानकारी सांझा की गयी। वहीं पर चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का अपना प्रास्ताव राज्यपाल के सामने रखा और कहा की बहुमत के लिए विधायक बाहर खड़े हैं। सीएम हेमंत सोरेन भी कई मौकों पर चंपई सोरेन के पैर छूते नजर आ चुके हैं। वहीं, ईडी ने हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ की और बताया गया कि एजेंसी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है।

हेमंत जानते थे गिरफ्तारी होगी, पहले से तय था चंपई का नाम!

यह भी जानकारी सामने आई है कि हेमंत सोरेन (JHARKHAND) 15 दिनों तक रांची में ईडी की हिरासत में रह सकते हैं। बुधवार दोपहर 1.30 बजे से कांके रोड स्थित उनके आवास पर उनसे पूछताछ की जा रही थी। सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया है। सोरेन की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही सत्तारूढ़ गठबंधन ने नया नेता चुनकर सरकार बनाने की तैयारी कर ली। इसके लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया है। विधानसभा दल ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुना है।

नकदी और कार खुद की होने से नकारे हेमंत सोरेन

ईडी ने सोमवार को नई दिल्ली के शांति निकेतन स्थित हेमंत सोरेन (JHARKHAND) के घर से 36 लाख रुपये नकद, एक एच आर नंबर की बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे। इस बारे में ईडी ने उनसे कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि नकदी और कार उनकी है। इसके अलावा, ईडी अधिकारी रांची के बड़गाई इलाके में लगभग चार एकड़ जमीन के स्वामित्व के बारे में सोरेन के सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं थे।

यह भी पढ़ें: #JharkhandCM: ईडी ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार, ईडी कल हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]