झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। इस बीच शुक्रवार को राज्य में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड में भाजपा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) मिलकर चुनाव लड़ेंगी। सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों के साथ सहमति बन गई है और उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Union Minister and BJP’s election in-charge for Jharkhand, Shivraj Singh Chouhan says, “In Jharkhand, BJP, All Jharkhand Students Union (AJSU), Janata Dal (United) and Lok Janshakti Party (LJP) will contest the elections together. An agreement has also… pic.twitter.com/hAQSCEMmxx
— ANI (@ANI) October 18, 2024
68 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 10 सीटें आजसू और 2 सीटें जेडीयू को दी गई हैं। वहीं एलजेपी एक सीट से चुनाव लड़ेगी, बाकी बची 68 सीटें बीजेपी को दी गई है।
बता दें कि आजसू की 10 सीटें इस प्रकार हैं- गोमिया, मांडू, जलिया, इचागढ़, सिल्ली , लोहरदगा, रामगढ़ , डुमरी, पाकुड़, और मनोहरपुर।
जेडीयू- जमशेदपुर पश्चिम, तमाड़
LJP- चतरा
झारखंड 13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं। विधानसभा चुनाव 13 और 20 नंवबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, चुनाव आयोग की 3.30 प्रेस कॉनफ्रेंस