झारखंड चुनाव: शाह का बड़ा ऐलान, कहा-‘आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले ‘घुसपैठियों’ को जमीन नहीं दी जाएगी’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड चुनाव से पहले सोमवार को बड़ी घोषणा की है। अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो वह ऐसा कानून लेकर आएगी जो राज्य में आदिवासी लड़कियों से शादी करने वाले घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरित करने से रोकेगा।
‘जमीनों को मूल आदिवासी परिवारों को लौटाया जाएगा’
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उन जमीनों को भी वापस लेगी, जो इस तरह की परिस्थितियों में अधिग्रहित की गई हैं। उन्होंने कहा कि वे इन जमीनों को मूल आदिवासी परिवारों को लौटाएगी।
‘झारखंड में आदिवासी जनसंख्या घट रही है’
अमित शाह ने सरायकेला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “झारखंड में आदिवासी जनसंख्या घट रही है। घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। हम ऐसा कानून लेकर आएंगे जिससे आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर जमीन घुसपैठियों को हस्तांतरित नहीं की जा सकेगी। हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनकी कब्जाई हुई जमीन को वापस लिया जा सके।”
‘चंपई सोरेन का अपमान किया गया’
अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया गया, तो झामुमो के पूर्व नेता और अब बीजेपी में शामिल हो चुके चंपई सोरेन का अपमान किया गया। शाह ने दावा किया कि चंपई सोरेन को घुसपैठ और आदिवासी अधिकारों की बात करने के कारण झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
शाह ने कहा, “आज पूरा झारखंड और खासकर आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान हैं। जब हमारे चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने कहा आपको मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए।”
हेमंत सोरेन ने आदिवासी समाज का अपमान किया
शाह ने आगे कहा, “चंपई सोरेन ने इतने वर्षों तक गुरु जी (शिबू सोरेन) और हेमंत सोरेन के प्रति निष्ठा बनाए रखी, लेकिन जिस तरह से उनका अपमान कर बाहर किया गया, यह केवल उनका नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। चंपई सोरेन ने केवल यही मुद्दा उठाया था कि घुसपैठ रुकनी चाहिए, लेकिन वे (झामुमो) इसे रोकने के लिए तैयार नहीं थे।”
BJP की सरकार बनी तो भ्रष्ट नेता जेल भेजे जाएंगे
अमित शाह ने सत्तारूढ़ गठबंधन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर केवल व्यक्तिगत विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “यदि झारखंड में भाजपा सरकार बनाती है, तो झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा।”
झामुमो सरकार कई घोटालों में शामिल रही है
शाह ने आरोप लगाया कि झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार कई बड़े घोटालों में शामिल रही है, जिनमें 1,000 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला और एक बहु-करोड़ शराब घोटाला शामिल है। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा आवंटित 3.90 लाख करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया।
बता दें कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव दो चरणों में13 और 20 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ेंः
‘हम अयोध्या की नींव हिला देंगे…’खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की दी धमकी
जानें चीफ जस्टिस काम शुरू करने से पहले किस बात की शपथ लेते हैं?