झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना शुरू हो चुकी है। बता दें कि राज्य की सभी 81 सीटों पर आज मतों की गणना हो रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक के एनडीए को अधिक मत मिलता हुआ दिख रहा है। हालांकि वोटिंग शाम 4 बजे तक पूरा होने की संभावना है, इसलिए अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है।
मतगणना जारी
गौरतलब है कि झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। बता दें कि पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुए थे। मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे। वहीं मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतगणना शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 दौर में मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि चतरा सीट के लिए सबसे अधिक 24 दौर में मतगणना होगी।
फोन ले जाने पर मनाही
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी को छोड़कर किसी को भी मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। सभी केंद्रों पर मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था।
एनडीए आगे
बता दें कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (एनडीए गठबंधन) वाली सरकार को 9.30 बजे तक बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। वहीं कांग्रेस की इंडिया गठबंधन अभी पीछे चल रही है। 9.30 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 44 सीटों से आगे चल रही थी, वहीं इंडिया 29 और अन्य 1 सीट के साथ आगे चल रहे हैं।
ये दिग्गज नेता भी पीछे
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक अरुप चटर्जी, अनूप सिंह, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन आगे चल रहे हैं। वहीं दिग्गज नेता जयराम महतो पीछे चल रहे हैं।