loader

Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड के हाईकोर्ट में निकली ग्रेजुएट्स कैंडिडेट के लिए वैकेंसी, 9 मई तक कर सकते है आवेदन

Jharkhand HC Recruitment 2024

Jharkhand HC Recruitment 2024: हाईकोर्ट में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के (Jharkhand HC Recruitment 2024) लिए झारखंड हाईकोर्ट एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से ग्रेजुएट्स पास युवाओं के लिए असिस्टेंट पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार झारखंड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मई 2024 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

झारखंड हाईकोर्ट द्वारा यह भर्ती से 410 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है। जिसमें अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 130 पद, एसटी के लिए 143 पद,एससी के लिए 58 पद,बीसी-1 के लिए 38 पद, बीसी-2 के लिए 14 पद और EWS श्रेणी के लिए 27 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

झारखंड हाईकोर्ट के असिस्टेंट पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ ही टाइपिंग में अच्छी पकड़ और कंप्यूटर का अच्छे ज्ञान का अनुभव होना आवश्यक है। वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

यहां देखें झारखंड हाई कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2024 आवेदन फार्म के लिए डायरेक्ट लिंक

आवेदन शुल्क

झारखंड हाईकोर्ट असिस्टेंट पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग तय की गई है। जिसमें अनरिजर्व, बीसी 1, बीसी 2 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए और एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 125 रूपए आवेदन शुल्क​ निर्धारित की गई है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ऐसे करें असिस्टेंट पोस्ट के लिए आवेदन

असिस्टेंट पोस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको होमपेज पर साइट लिंक हाइलाइट में जाकर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।​ फिर आवेदन लिंक पर क्लिक पर जाकर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई अन्य डिटेल भरकर आवेदन शुल्क जमा करके फार्म सबमिट करे और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट निकाली कर अपने पास में रख ले।

यह भी पढ़े: Voting Leave Rule: वोटिंग के लिए ऑफिस से छुट्टी या हाफ डे मिल सकती है या नहीं? जानें इससे जुड़ा क्या कहता है नियम

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]