Jharkhand Jamtara Train Accident

Jharkhand Jamtara Train Accident: दुखद हादसा! जामताड़ा में ट्रेन से कटकर अब तक 12 लोगों की मौत, कई घायल, SDM मौके पहुंचे मौके पर…

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Jharkhand Jamtara Train Accident: झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर आ रही है। जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर एक (Jharkhand Jamtara Train Accident) ट्रेन ने कई यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में 12 लोगों के ट्रेन की चपेट में आने की बात कही जा रही है। हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। झारखंड के जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ‘जामताड़ा के कालाजारिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ने कई यात्रियों को कुचल दिया। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मौके पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस पहुंच गई है।

घटना की जानकारी पर एक्शन में आया रेलवे

घटना की सूचना मिलते ही झारखंड रेलवे प्रशासन, रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन (Jharkhand Jamtara Train Accident) मौके पर पहुंच गया। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन करमाटांड़ और जामताड़ा के बीच कालाजरिया रेलवे हॉल्ट पर रुकी, जहां यात्री उतर रहे थे। इसी बीच एक लोकल ट्रेन गुजर रही थी और लोगों की नजर उस पर पड़ी। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौका मिल पाता उससे पहले ही कई लोग हादसे के शिकार हो गए।

SDM मौके पर, राहत कार्य जारी

स्थानीय एसडीएम मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा ले रहे हैं। उन्होने हर संभव (Jharkhand Jamtara Train Accident) लोगों की मदद का विश्वास दिलाया है। मेडिकल सुविधाओं के लिए प्रशासन खुद को तैयार बता रहा है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी इस पर मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। ट्रेन हादसे को लेकर स्थितियाँ जैसे जैसे साफ होंगी वैसे ही सूचनाओं को प्रसारित करने और उपयुक्त जांच के आदेश देने की बात भी एसडीएम ने कही है।

हादसे पर रेलवे ने क्या कहा?

इस मामले में रेलवे का बयान आया है। रेलवे की ओर से आग लगने (Jharkhand Jamtara Train Accident) की कोई संभावना नहीं बताई गई है। बताया गया कि ट्रेन संख्या 12254 अलार्म चेन खींचने के कारण रुकी थी। तभी दो लोग ट्रैक पर आये और मेमू ट्रेन की चपेट में आ गये। रेलवे के मुताबिक आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। रेलवे का कहना है कि मारे गए लोग ट्रेन के यात्री नहीं थे। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस मामले में जामताड़ा के उपायुक्त का बयान भी आया है।

कमेटी बना कर जांच के आदेश दिये

रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने इस पूरे हादसे की जांच के आदेश (Jharkhand Jamtara Train Accident) दे दिये हैं। इसके इसके साथ ही घटना में जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की बात भी कही गयी है। 3 सदस्यों की टीम का गठन कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है। प्रशासन का कहना है पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और उनको उपयुक्त चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना है। अभी किसी भी तरह से राज्य सरकार या केंद्र सरकार से मुआवजा घोषित नहीं हुआ है। जिसकी भी उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े: Modi and Sachin Tendulkar: पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर के कश्मीर दौरे का वीडियो शेयर कर कही ये बात…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।