Mahua Manjhi car accident: झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से राज्यसभा सांसद महुआ माझी गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके साथ गाड़ी में सवार उनके बेटे-बहू भी हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा हैं कि राज्यसभा सांसद महुआ माझी (Mahua Manjhi car accident) प्रयागराज से लौट रही थी, उसी दौरान उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। महुआ माझी और उनके बेटे समेत सभी घायलों को रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाकुंभ के लौटते वक्त लातेहार में हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सांसद महुआ माझी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करके वापस लौट रही थी। यह सड़क हादसा झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 पर हुआ। नेशनल हाईवे-39 पर लातेहार के होटवाग गांव में उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा टकराई। इस टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ माझी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बेटा-बहू भी हादसे में हुए घायल
यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे सांसद और वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमबित मांझी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वे महाकुंभ से लौट रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नींद आ रही थी, जिसके कारण कार खड़े ट्रक से टकरा गई। अब सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
#WATCH रांची, झारखंड: JMM राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने कहा, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई…मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं… https://t.co/H1A3nbry0G pic.twitter.com/bVj46gA2UD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2025
महुआ माझी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर
फिलहाल घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। इस सड़क हादसे में महुआ माझी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर की जानकारी सामने आई है। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार उनके परिवार के सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं।