Jio AI Cloud Storage

Reliance Jio: क्या आप भी कराते हैं जियो की सिम में 299 का रिचार्ज? इस फायदे के लिए हो जाएं तैयार

Jio AI Cloud Storage: अगर आप मोबाइल में रिलायंस जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल स्टोरेज से परेशान हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। (Jio AI Cloud Storage) रिलायंस जियो आपके लिए बेहतरीन प्लान लेकर आई है। जिसकी वजह से आपको अब मोबाइल स्टोरेज की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्या है रिलायंस जियो का नया प्लान? किन यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा? तफ्सील से समझिए….

जियो यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज

मोबाइल से अब दुनिया मुट्ठी में हो गई है, तो स्टोरेज के लिहाज से मोबाइल की यह मुट्ठी छोटी पड़ने लगी है। मगर रिलायंस जियो अब ऐसा प्लान लेकर आया है, जिससे रिलायंस जियो यूजर को मोबाइल स्टोरेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। रिलायंस जियो ने करोड़ों यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस देने का प्लान बनाया है। इससे मोबाइल में रिलायंस जियो की सिम इस्तेमाल करने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं को कुछ जीबी क्लाउड स्टोरेज की सर्विस फ्री मुहैया कराई जाएगी।

क्या है फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस?

मोबाइल में फोटो-वीडियो सेव करने के लिए स्टोरेज होता है, मगर ज्यादा डेटा इकट्ठा होने पर यह स्पेस भर जाता है। ऐसे में क्लाउड सर्विस आपको इस डेटा को ऑनलाइन सेव रखने की सुविधा देती है। इसे देखते हुए रिलायंस जियो करोड़ों यूजर्स के फोन का स्पेस बचाने के लिए उन्हें क्लाउड स्टोरेज की फ्री सर्विस दे रही है। इसमें आप अपने जरुरी फोटो-वीडियो डेटा को जियो के सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं। इस सुविधा का एक फायदा यह भी है कि अगर आपका फोन गुम भी हो जाए, तो नए फोन में भी आप क्लाउड स्टोरेज का डेटा एक्सेस कर सकते हैं।

Jio AI Cloud Storage

क्लाउड पर मिलेगा कितना GB स्पेस?

रिलायंस जियो के इस प्लान को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी प्री पेड और पोस्ट पेड दोनों यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस का फायदा दे सकती है। रिलायंस जियो की ओर से पिछले साल चुनिंदा यूजर्स को AI फीचर्स के साथ 100 GB फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी गई थी। जिसे अब सभी प्री पेड और पोस्ट पेड यूजर्स के लिए शुरु किए जाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि इस नई सर्विस के तहत कंपनी यूजर्स को 50 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज दे सकती है।

किन-किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?

रिलायंस जियो की फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस का लाभ चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो रिलायंस यूजर 299 या इससे ज्यादा का प्री पेड रिचार्ज कराते हैं, फिलहाल उन यूजर्स को यह फ्री सुविधा देने की प्लानिंग ह। वहीं 349 रुपए, 449 रुपए, 649 रुपए, 749 रुपए और 1549 रुपए वाले पोस्ट पेड प्लान खरीदने वाले यूजर्स को भी इस नई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा मंडे ! भारतीय बाजार में कैसे रौनक ला रहे विदेशी खरीददार?

यह भी पढ़ें: Property Sell: मार्च नहीं अप्रैल में करें प्रॉपर्टी की बिक्री ! मार्केट के एक्सपर्ट क्यों दे रहे ऐसी सलाह ?