loader

J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान!

J&K Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में आज 24 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। शाम 5 बजे तक पहले चरण की वोटिंग में 58.19% मतदान हुए। सबसे ज्यादा वोटिंग किश्तवाड़ जिले में हुई। यहां सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े।

बता दें कि बुधवार को जिन 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे थे,  उनमें 16 सीटें कश्मीर में और 8 जम्मू संभाग में हैं। वहीं दक्षिण कश्मीर में 4 जिले पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवाला में आज वोटिंग हुई। इसके अलावा जम्मू संभाग के 3 जिले रामबन, किश्तवाड़ और डोडा में भी मतदान किया गया।

शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया।

दोपहर 3 बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग हुई

निर्वाचन आयोग के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में शाम 3 बजे तक 50.65% मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। जिनमें अनंतनाग में 46.67%, डोडा में 61.90% , किश्तवाड़ में 70.03%, कुलगाम में 50.57%, पुलवामा में 36.90%, रामबन में  60.04% और शोपियां में 46.84% मतदान हुए।

 दोपहर 1 बजे तक 41.17% वोटिंग

भारत के चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू और कश्मीर पहले चरण के विधानसभा चुनाव में  1 बजे तक 41.17% मतदान हुए।

अनंतनाग- 37.90%

डोडा- 50.81%

किश्तवाड़- 56.86%

कुलगाम- 39.91%

पुलवामा- 29.84%

रामबन- 49.68%

शोपियां- 38.72%

सुबह 11 बजे तक  26.72 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार सुबह  11 बजे तक जम्मू और कश्मीर में 26.72 % मतदान हुए। जिसमें अनंतनाग में 25.55 प्रतिशत, डोडा में 32.30 प्रतिशत, किश्तवाड में 32.69 प्रतिशत, कुलगाम में 25.95 प्रतिशत, पुलवामा में 20.37 प्रतिशत, रामबन में 31.25 प्रतिशत और सोपोर में 25.96 प्रतिशत वोटिंग हुई।

सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक जम्मू और कश्मीर में 11.11% मतदान दर्ज किया गया।

निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अल्ताफ भट ने डाला वोट 

इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी द्वारा समर्थित राजपोरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अल्ताफ भट ने अपना वोट डाला।

#WATCH | Jammu and Kashmir: Mohd Altaf Bhat, an Independent candidate from the Rajpora Assembly constituency backed by Engineer Rashid’s Awami Ittehad Party cast his vote at a polling station in Zadoora, Pulwama pic.twitter.com/Op5kwMfLVQ

— ANI (@ANI) September 18, 2024

पीएम मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील

वहीं जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की आवाम से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”आज जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों का पहला चरण है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो आज चुनाव क्षेत्रों में मतदान कर रहे हैं कि वे भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत करें। विशेष रूप से मैं युवाओं और पहली बार मतदान करने वालों से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।”

वोटिंग शुरू होने से पहले हुई मॉक पोल

जानकारी के मुताबिक मदतान शुरु होने से पहले प्रशासन द्वारा मॉक पोल किया गया। जिसमें देखा गया कि मतदान सही तरीके से हो रहा है या नहीं। अगर कोई दिक्कत आ रही है तो उसे वोटिंग शुरू होने से पहले ही ठीक कर लिया जाए।

ये भी पढ़ेंः Lebanon Pagers Blast: जेब में रखे पेजर्स में एक के बाद एक धमाके, 8 की मौत, 2700 से ज्यादा घायल

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]