जोधपुर कांग्रेस MLA Divya Maderna की कार पर हमला, Sachin Pilot ने कार्यवाही की मांग

Jodhpur : राजस्थान में जोधपुर जिले की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) की गाड़ी पर हमला की घटना सामने आने के बाद राजस्थान का सियासी पारा चढ़ गया है. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के कई विधायक एक सुर में कार्रवाई की मांग की है. कार पर हमले का मामला गरमा गया है. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रभारी रहे अजय माकन (Ajay Maakan) ने भी सरकार से बड़ी मांग कर दी है. साथ ही अब अलग-अलग क्षेत्र के विधायक और नेता घटना की निंदा कर रहे हैं. कई नेताओं ने तो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट और हरीश चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग की है. 

क्या था मामला ? 

विधायक दिव्या मदेरणा पर ये हमला भोपालगढ़ कॉपरेटिव चुनाव के दौरान हुआ है। लाठी-डंडे लेकर लोगों की भीड़ विधायक दिव्या की कार के सामने आई गई, लाठी मारकर कार का शीश भी तोड़ दिया गया। हलांकि, पुलिस ने समय रहते  हल्का बल प्रयोग कर हमलावरों को खदेड़ा। इसके बाद दिव्या मदेरणा की कार को निकाला। 


MLA दिव्या मदेरणा ने जीत कहा कि, यह भोपालगढ़ के स्वाभिमान की जीत है व धनबल की राजनीति की हार है।हमले के बाद से मेरी कुशलशेम पूछने के लिए मुझे शुभचिंतकों के निरंतर फोन आ रहे हैं,आपके स्नेह व आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ।जीत में विनम्रता होनी चाहिए इसलिए मैं सभी समर्थक -शुभचिंतकों से अपील करती हूं कि शांति बनाए रखें।


सचिन पायलट ने की निंदा
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट किया है कि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुए हमले की मैं घोर निंदा करता हूं. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं. हमारा प्रदेश प्रेम, सद्भाव, एकता व भाईचारे के लिए विख्यात है. ऐसे में हमें राजनीति में भी सभी का मान-सम्मान करना चाहिए.



राजस्थान के पूर्व प्रभारी माकन ने किया ट्वीट 
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रहे अजय माकन ने ट्वीट किया है कि लोकप्रिय कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं. लोकतांत्रिक प्रणाली में राजनीतिक हिंसा का कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हिंसा एवं नफरत फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाने चाहिए.

MLA हरीश चौधरी और MLA राम निवास गावड़िया ने की कार्रवाई की मांग

बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट किया है कि सिद्धांतों और विचारों की लड़ाई है. इसमें हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं है और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुआ हमला कायराना कृत्य है. इस प्रकार की घटनाओं की हमारे मारवाड़ की संस्कृति और परंपरा में कोई स्थान नही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. नागौर जिले की परबतसर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राम निवास गावड़िया ने ट्वीट किया है कि आज भोपालगढ़ में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है. लोकतंत्र में ऐसी हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं हैं. मेरी सरकार और प्रशासन से मांग है की ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।