Jodhpur : राजस्थान में जोधपुर जिले की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) की गाड़ी पर हमला की घटना सामने आने के बाद राजस्थान का सियासी पारा चढ़ गया है. राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के कई विधायक एक सुर में कार्रवाई की मांग की है. कार पर हमले का मामला गरमा गया है. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रभारी रहे अजय माकन (Ajay Maakan) ने भी सरकार से बड़ी मांग कर दी है. साथ ही अब अलग-अलग क्षेत्र के विधायक और नेता घटना की निंदा कर रहे हैं. कई नेताओं ने तो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट और हरीश चौधरी ने भी कार्रवाई की मांग की है.
क्या था मामला ?
विधायक दिव्या मदेरणा पर ये हमला भोपालगढ़ कॉपरेटिव चुनाव के दौरान हुआ है। लाठी-डंडे लेकर लोगों की भीड़ विधायक दिव्या की कार के सामने आई गई, लाठी मारकर कार का शीश भी तोड़ दिया गया। हलांकि, पुलिस ने समय रहते हल्का बल प्रयोग कर हमलावरों को खदेड़ा। इसके बाद दिव्या मदेरणा की कार को निकाला।
MLA हरीश चौधरी और MLA राम निवास गावड़िया ने की कार्रवाई की मांग
बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट किया है कि सिद्धांतों और विचारों की लड़ाई है. इसमें हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं है और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुआ हमला कायराना कृत्य है. इस प्रकार की घटनाओं की हमारे मारवाड़ की संस्कृति और परंपरा में कोई स्थान नही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. नागौर जिले की परबतसर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राम निवास गावड़िया ने ट्वीट किया है कि आज भोपालगढ़ में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है. लोकतंत्र में ऐसी हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं हैं. मेरी सरकार और प्रशासन से मांग है की ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.
Leave a Reply