Joe Root News: इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। पिछली कुछ पारियों में रूट गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रूट (Joe Root News) का जबरदस्त कारनामा देखने को मिला हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर रूट ने 100 से अधिक रन बनाए थे। लेकिन लॉर्ड्स में तो रूट ने बड़ा धमाका कर दिखाया। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। चलिए इस खबर के बारे में ज्यादा जानते हैं….
लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा शतक:
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा हैं। बता दें जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट की पहली पारी में 206 गेंदों पर 143 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 121 गेंदों पर 103 रन ठोक दिए। लॉर्ड्स के मैदान पर यह उनका सातवां शतक हो गया। लॉर्ड्स में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले रुट पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ग्राहम गूच और माइकल वॉन को पछाड़ते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया।
एलिस्टर कुक को पछाड़ा:
जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के कई रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिए। इसमें इंग्लैंड की धरती पर सबसे अधिक रन और इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड प्रमुख हैं। रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। अब रुट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 34 टेस्ट शतक हो गए हैं। कुक ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक जड़े थे।
लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़:
1. जॉर्ज हेडली – (1939 बनाम इंग्लैंड)
2. ग्राहम गूच – (1990 बनाम भारत)
3. माइकल वॉन – (2004 बनाम वेस्टइंडीज)
4. जो रूट – (2024 बनाम श्रीलंका)
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल