John Cena Oscar Award: फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर 2024 जहां विनर्स को अवार्ड दिया गया है। बता दें कि अलग-अलग केटेगरीज में अवार्ड्स दिए गए है, इस दिन स्टार्स का अलग-अलग फैशन देखने को मिलता है। सभी को इवेंट के दौरान अतरंगे आउटफिट में देखा जाता है, परन्तु इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख होश उड़ गए। बता दें कि जॉन सीना ने अवार्ड के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देख सब कोई हैरान हो गए है।
John Cena naked on stage at the 2024 #Oscars pic.twitter.com/jkLfSHt4AX
— Sumit (@SumitHansd) March 11, 2024
बिना कपड़ों के सामने आए जॉन सीना
जॉन सीना अकैडमी अवार्ड्स के मंच पर अचानक जा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपने बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं पहना था। इस दौरान हर कोई उन्हें ऐसी हालत में देख कर शॉक हो गया। कुछ लोग ऐसे देख हंसने लगे तो वहीं कुछ हैरान हो गए। इस समय सभी लोग बस यहीं सोच रहे थे कि आखिर जॉन सीना बिना कपड़ों के क्या दिखाने चाहते हैं। इसके बाद बवाल मच गया और इवेंट का माहौल बदल गया।
लोग ने दिया ऐसा रिएक्शन
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसपर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग इसे देखने के बाद हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं तो वहीं कई लोग इस बात को कभी नहीं भूलने वाले हैं। वीडियो पर सभी लोग कमेंट कर रहे हैं जिसपर एक ने लिखा किसने सोचा होगा कि कुछा ऐसा होगा। वहीं आपको बता दें कि ये सिर्फ एक प्रैंक था जिसे लोगों का मनोरंजन करने के लिए किया गया था। ऐसा खुद एक्टर ने बताया है।
यह भी पढ़े: Oscars 2024 रहा ओपेनहाइमर के नाम, किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें