‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट आई सामने, एक साथ वकालत करते दिखेंगे अक्षय कुमार-अरशद वारसी

Jolly LLB 3 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ जब 2013 में रिलीज हुई थी, तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी सफल साबित होगी। हालांकि, फिल्म की कहानी और अरशद की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट भी लाया गया, लेकिन इसमें अरशद नहीं अक्षय कुमार थे। हालांकि, अक्षय कुमार भी वकील के किरदार में दर्शकों को भा गए थे, लेकिन फिर भी फैंस अरशद को मिस कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट ‘जॉली एलएलबी 3’ की अनाउंसमेंट की, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एक साथ दिखाई देंगे।

फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही दर्शक इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज डेट के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो चुका है। जी हां, ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है और यह जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट आई सामने

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘जॉली एलएलबी 3’ की डेट अनाउंस कर दी है। उन्होंने बताया कि यह डार्क कॉमेडी मूवी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ अरशद वारसी भी हैं। फिल्म में अक्षय ‘जॉली मिश्रा’ और अरशद ‘जॉली त्यागी’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

8 साल बाद रिलीज होगा ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट

बता दें कि ‘जॉली एलएलबी’ का पहला पार्ट 2013 में आया था, जिसमें अरशद वारसी के साथ बोमन ईरानी, अमृता राव, संजय मिश्रा और ब्रिजेंद्र काला मुख्य किरदार में थे। जबकि दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज किया गया था, जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी भी थे। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और मानव कौल ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

वैसे, वकील के किरदार में दर्शकों ने अरशद और अक्षय दोनों को ही बेहद पसंद किया था। ऐसे में दोनों को साथ में वकालत करते हुए देखना वाकई दिलचस्प होगा। यह दर्शकों के लिए डबल खुशी है।

ये भी पढ़ें: