Junagarh Chaitra Navratri

Junagarh Chaitra Navratri: लोक डायरा में बाल्टी भरकर लोकसभा प्रत्याशियों पर बरसाए गए रुपये, देखें वीडियो

Junagarh Chaitra Navratri: जूनागढ़। देश में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में गुजरात में विभिन्न स्थानों पर चैत्र नवरात्रि का शुभ त्योहार मनाया जा रहा है। राज्य में मां दुर्गा के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व मना रहे हैं।

भव्य लोक डायरा का हुआ आयोजन

कल जूनागढ़ के मुगलधाम में पहली बार चैत्र नवरात्रि की पूजा की गयी। इसके बाद रात्रि में मुगल धाम में भव्य लोक डायरो का आयोजन किया गया किया गया। इस डायरा में गुजरात के प्रसिद्ध डायरा कलाकार कीर्तिदान गढ़वी, राजभा गढ़वी और जिग्नेश कविराज सहित विभिन्न कलाकारों ने डायरा का रंग लोगों में भर दिया है।

दियारा के कलाकारों पर बरसे लाखों रुपये!

इस दौरान एक्टर्स पर लाखों रुपए बरसाए गए। कलाकारों पर 100 और 500 के नोटों की बारिश की गई। साथ ही विधायक देवाभाई मालम, दोनों पार्टियों के लोकसभा उम्मीदवार राजूभाई चुडासमा और जूनागढ़ से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार हीराभाई जोतवा समेत कई साधु-संत इस भव्य डायरा में मौजूद थे।

इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजूभाई चुडास्मा और हीराभाई जोतवा पर भी दानदाताओं ने बाल्टी भर रुपये बरसाए। हालांकि, इस बार 2009 के बाद पहली बार अहीर समुदाय के नेता को कांग्रेस से टिकट दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर 2009 वाला दांव खेला है.

यह भी पढ़ें: Wular Lake in Kashmir: वुलर लेक है भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील, इस गर्मी इसके किनारे बिताएं एक शाम