Jyotiraditya Scindia Pinched Rahul Gandhi: ग्वालियर। राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कहा था, कि वे एक झटके में गरीबी खत्म कर देंगे। इसी बात को लेकर बीजेपी ने भी अब उनको घेरना स्टार्ट कर दिया है। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की।
जब उनसे राहुल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘जिस कांग्रेस पार्टी ने वादा खिलाफी की नीति को अपनाया हो, जिस कांग्रेस ने भ्रष्टाचार अपनी नीति बनाई हो और जिस कांग्रेस पार्टी ने सनातन को खत्म करने का संकल्प लिया हो उस कांग्रेस पार्टी को जनता त्यागने वाली है।’
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जिस कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार अपनी नीति बनाई है, उसे जनता ही त्याग देने वाली है।@JM_Scindia @BJP4India #JyotiradityaScindia #bjp4india #Gwalior #mpfirst pic.twitter.com/A9B2rMU2S4
— MP First (@MPfirstofficial) April 15, 2024
सिंधिया ने राहुल गांधी के “एक झटके में महंगाई खत्म” करने वाले बयान पर कहा, मुझे तो लगता है कि कांग्रेस ही एक झटके में खत्म हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के वक्त ही कहा था कि, कांग्रेस को अपना काम अब खत्म कर देना चाहिए। कांग्रेस पिछले 65 सालों से गरीबी हटाने और रोट, कपड़ा, मकान की बातें करती आ रही है। यही कांग्रेस का नारा है।
बता दें कि राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा का विषय बन जाते हैं। पहले भी उनका ‘आलू से सोना’ बनाने वाले बयान पर बीजेपी ने काफी तंज कसा था। लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों राजनैतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियों में व्यस्त हैं और बयानबाजी का सिलसिला जारी है।