Kala Jathedi Wedding: राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज (Kala Jathedi Wedding) और हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की आज मंगलवार दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में शादी हो गई। लेकिन शादी के कुछ घंटों बाद ही कोर्ट ने गैंगस्टर काला जठेड़ी को बड़ा झटका लगा है। अब गैंगस्टर काला जठेड़ी कल यानी 13 मार्च को झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा।
दरअसल पहले कोर्ट ने बुधवार को सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए काला जठेड़ी को 2 घंटे की परोल दी थी। जिसके लिए जेठड़ी को दिल्ली पुलिस के साथ सोनीपत जाना था। लेकिन अब सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर इस मामले पर अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। जिसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश बदल दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों की शादी:-
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर काला जठेड़ी और हिस्ट्रीशीटर अनुराधा चौधरी आज मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में कड़े पहरे और पुलिस सुरक्षा के बीच शादी के बधंन में बंध गए। कोर्ट द्वारा काला जठेड़ी को आज सुबह 10 बजे से 04 बजे तक की परोल दी गई थी। जिसके बाद काला जठेड़ी को सोनीपत से भारी सुरक्षा के बीच विवाह स्थल पर लाया गया था।
इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा लगा रखा था और अत्याधुनिक हथियारों के साथ ड्रोन के साथ पूरे इलाके पर नजर रखी गई थी। शादी के बाद काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया तो वहीं अनुराधा अपने परिजनों के साथ सोनीपत लौट गई।
दोनों गैंगस्टर के बीच ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी:-
बता दें कि संदीप के खिलाफ हत्या और डकैती समेत लगभग 40 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज है तो वहीं उनकी पत्नी अनुराधा चौधरी के खिलाफ अपहरण और मनी लांड्रिंग से संबंधित 19 से ज्यादा से मामले दर्ज है। दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत 3 साल पहले शुरू हुई थी। उस समय दोनों अलग अलग मामलों में फरार थे और मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने हरिद्वार में शादी कर ली। लेकिन अपने रिश्ते को एक नाम देने और परिवार वालों के अरमानों को पूरा करने के लिए दोनों ने सार्वजनिक रूप से शादी करने का फैसला किया।
संदीप से बातचीत का मौका नहीं मिला – अनुराधा चौधरी
जब अनुराधा चौधरी से पूछा गया कि उनकी शादी कैसी रही? तो उन्होंने कहा कि दूसरो की तरह हमारी भी सामान्य तरीके से शादी हो गई। शादी के रस्मों के बीच मुझे संदीप से ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला। पूरा समय शादी की रस्मों में ही लग गया। कोई ने हमें सिर्फ 6 घंटे का ही समय दिया था और उसी तय सीमा के अंदर हमने रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली। अब मैं आधिकारिक रूप से संदीप की पत्नी हो गई हूं और इस बात की मुझे बेहद खुशी है। बता दें कि शादी के इस शुभ अवसर पर लेडी डॉन सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई तो वहीं काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा और सिर पर लाल रंग की पगड़ी पहने नजर आए।