केन विलियसम ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी पारी में जड़ा शतक, कई दिग्गजों को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड…
Kane Williamson Test Records: साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक कीवी टीम ने अपनी कुल बढ़त 528 रनों तक पहुंचा दी। न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में केन विलियसम ने दोनों ही पारियों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड (Kane Williamson Test Records) तोड़ दिए। न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहली पारी में 511 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। लेकिन दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई।
केन विलियसम ने लगातार दूसरी पारी में जड़ा शतक:
न्यूज़ीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में पकड़ काफी मजबूत बना ली है। इस मैच की दोनों पारियों में कीवी बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड ने 511 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसके बाद दूसरी पारी में भी मेजबान टीम के बल्लेबाज़ों का दमखम देखने को मिला है। पहली पारी में शतक जड़ने वाले विलियम्सन ने दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रनों की पारी खेली।
डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियसम ने शतक जड़ा। उन्होंने इस टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक हो गया। उन्होंने घरेलु सरजमीं पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन और जो रुट की बराबरी की। विलियम्सन का अपनी सरजमीं पर यह 18वां शतक हो गया।
टेस्ट में अफ्रीका पर हार का खतरा मंडराया:
इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की हालत काफी बुरी नज़र आ रही है। कीवी टीम के पास कुल बढ़त 500 रनों से ज्यादा की हो गई है। जबकि अफ्रीका के पास कोई भी अनुभवी बल्लेबाज़ टीम में मौजूद नहीं है। पहली पारी में अफ्रीका की पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में टेस्ट की चौथी पारी में अफ्रीका के लिए यह रन बनाना नामुमकिन सा नज़र आ रहा है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी विधेयक पेश, विपक्षी हंगामा के बीच सीएम धामी ने पटल पर रखा
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।