KANGANA RANAUT ELECTION CAMPAIGN

KANGANA RANAUT ELECTION CAMPAIGN: कंगना ने मंडी लोकसभा चुनाव प्रचार में ऐसा क्या कहा कि वाइयरल हुई वीडियो…

KANGANA RANAUT ELECTION CAMPAIGN: मंडी, हिमाचल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी बीच कंगना रनौत चुनाव प्रचार के लिए मंडी पहुंचीं। यहां उन्होंने रोड शो किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मत सोचिए कि मैं हीरोइन या स्टार हूं। कंगना को अपनी बेटी, बहन और परिवार समझें।’ आपको बता दें कि बीजेपी द्वारा मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने के बाद कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा था कि मेरी माटी ने मुझे बुलाया है और मुझे अपनी माटी की सेवा करने का मौका मिला है. उस के लिए धन्यवाद।

कंगना रनौत और सुप्रिया श्रीनेथ के बीच बवाल…

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद एक्ट्रेस हाल ही में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऑफिस पहुंचीं। यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक बातचीत की और जेपी नड्डा से मुलाकात की। कंगना रनौत ने मंडी सीट से पार्टी का टिकट दिए जाने पर पार्टी अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेथ के मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हाल ही में सुप्रिया श्रीनेत की सोशल मीडिया आईडी से कंगना रनौत से जुड़ा एक विवादित पोस्ट शेयर किया गया था।

सुप्रिया श्रीनेथ ने किया स्पष्ट

मामले के तूल पकड़ते ही सुप्रिया श्रीनेथ की फेसबुक आईडी से पोस्ट हटा दी गई। इसके बाद सुप्रिया श्रीनेथ ने अपना बयान जारी कर कहा कि उनकी फेसबुक आईडी कई लोगों के पास है। ऐसी ही एक अश्लील पोस्ट उनमें से एक ने शेयर की थी। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के बारे में ऐसे अश्लील पोस्ट शेयर नहीं कर सकता। इस मामले में जांच की जा रही है कि इस तरह की अभद्र पोस्ट किसने शेयर की है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर मेरी पैरोडी के नाम से चल रहे एक फर्जी अकाउंट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें: GANGSTER MUKHTAR ANSARI: DSP को नहीं मिला किराए पर मकान, मुख्तार का खौफ इतना कि देना पड़ा इस्तीफा