Kanpur Dashanan Temple : आज पूरे देश में विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने असुरों के राजा कहलाने वाले रावण का वध किया था। यही कारण है कि इस उपलक्ष्य पर पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए सभी स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में एक जगह ऐसी भी है जहां रावण का मंदिर है और दशहरे के मौके पर लोग मंदिर में रावण की पूजा-अराधना करते है।
साल में एक बार खुलते है पट
उत्तरप्रदेश के कानपुर में (Kanpur Dashanan Temple) शिवाला क्षेत्र में स्थित दशानन मंदिर को सिर्फ दशहरे के दिन सुबह खोला जाता है। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। बता दें कि यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर को साल में सिर्फ एक बार ही खोला जाता है। दशहरे के मौके पर लोग रावण की पूजा शक्ति के प्रतीक के रूप में करते है। इसके साथ ही रावण की प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है। इस मंदिर की स्थापना सन 1890 में गुरु प्रसाद शुक्ल द्वारा की गई थी।
रावण की विद्वानता की होती है पूजा
दशानन मंदिर के पुजारी राम बाजपेयी बताते है कि लोग यहां पर रावण की विद्वानता की पूजा करते है। माना जाता है कि रावण बहुत विद्वानी था, उसे सारे वेद और पुराणों का ज्ञान था। यही कारण है कि इस मंदिर में लोग दशहरे के मौके पर रावण की पूजा करते है। मंदिर के पुजारी बताते है कि लोग यह भी कामना करते है कि उनके अंदर रावण की तरह कभी अंहकार न आएं।
जगह-जगह जलाएं जाते है पुतले
कानपुर (Kanpur Dashanan Temple) दशानन मंदिर के लिए तो फेमस है ही इसके साथ ही इसी मंदिर से चंद किलोमीटर की दूरी पर परेड ग्राउंड पर शहर के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाता है। हर साल रावण के पुतले की ऊंचाई बढ़ाई जाती है। इस बार लगभग 90 फिट का रावण का पुतला तैयार किया गया है।
महीनों पहले से होती है रामलीला
दशहरे से लगभग एक महीने पहले से ही परेड ग्राउंड में रामलीला का मंचन शुरू हो जाता है। इस दौरान सीता हरण, लंका दहन और रावण वध सभी तरह का मंचन किया जाता है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।