सामने आएगी ग्रामीण और एक पौराणिक देवता की कहानी, रिलीज हुआ ‘कांतारा’ का हिंदी ट्रेलर

साउथ की फिल्में इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं। अखिल भारतीय अवधारणा ने दक्षिणी फिल्म उद्योग को लाभान्वित किया। विभिन्न विषय, फिल्म निर्माण में नए प्रयोग, प्रस्तुति में नवीनता कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से दर्शकों ने इन फिल्मों की ओर रुख किया है। दक्षिणी फिल्मों में भी क्षेत्रीय गौरव देखने को मिलता है। ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ’ जैसी कई फिल्में बॉलीवुड हिंदी फिल्मों से बेहतर बन रही हैं। इस लिस्ट में कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ का नाम जुड़ गया है।

यह कन्नड़ फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को कन्नड़ के साथ-साथ अन्य भाषा के दर्शकों ने भी सराहा। मेकर्स को जानकारी मिली थी कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाद में उन्होंने इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब और रिलीज करने का फैसला किया। इस फिल्म के स्टार ऋषभ शेट्टी हैं। उन्होंने इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। उन्होंने फिल्म में शिव का मुख्य किरदार भी निभाया है। फिल्म में सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार के साथ ऋषभ शेट्टी हैं।

यह पढ़े:- बाल विवाह में झारखंड देश में अव्वल, गृह मंत्रालय के आंकड़ों पर चिंता

‘कांतारा’ का हिंदी ट्रेलर कुछ घंटे पहले यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत ‘बहुत पहले एक राजा था’ से होती है। इस राजा ने एक देवता के रूप में पूजे जाने वाले पत्थर के बदले में ग्रामीणों को एक बड़ी जमीन दी थी। ढाई मिनट के ट्रेलर से देखा जा सकता है कि फिल्म पौराणिक देवी-देवताओं, गांव की मान्यताओं और अंधविश्वास पर आधारित है। फिल्म की कहानी गांव के दो पात्रों ‘वन अधिकारी’ और ‘शिव’ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

‘कांतारा’ को ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्में बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी हंबल फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। किच्चा सुदीप, प्रभास जैसे सुपरस्टार्स ने इस फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म की रिलीज के दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ भी रिलीज होगी।

अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:-

OTT INDIA App Android: http://bit.ly/3ajxBk4

IOS: http://apple.co/2ZeQjTt


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + twenty =