Koffee With Karan : कॉफी विद करन सीजन 8 का पहला ही एपीसोड इतना विवादित रहा कि हर ओर बस इसी शो की चर्चा हो रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह इस सीजन के पहले गेस्ट बनें, लेकिन करन के सवालों के जवाब देते हुए दीपिका कुछ ऐसा बोल गई कि सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल होने लगी। ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई कि कॉफी विद करन के होस्ट करन जौहर ने अब ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
तुम कहीं नहीं पहुंच पाओगे..
करन जौहर (Koffee With Karan) ने ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए अपने फैंस के साथ लाइव सेशन किया। इस दौरान उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स से कहा कि तुम लोगों को जो करना है करों, क्योंकि तुम लोगों को कोई नहीं देख रहा है। ट्रोलिंग तुम्हें कहीं लेकर नहीं जाएगी, तुम कहीं नहीं पहुंच पाओगे। इसके साथ ही करन ने अपने फैंस से वादा किया है कि सीजन-8 के आने वाले एपिसोड्स में वह कुछ बदलाव भी करेंगे।
Karan Johar the biggest Kaleshi of India.
The name of the show should be ‘Kalesh with Karan’ instead of ‘#KoffeeWithKaran pic.twitter.com/FJejYpwuuJ
— Sonusays (@IamSonu____) October 27, 2023
आखिर क्यों ट्रोल हुई थी दीपिका ?
कॉफी विद करन (Koffee With Karan) शो के सीजन-8 पहले एपिसोड तब विवादों में घिरना शुरू हुआ। जब दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्तें को लेकर कई खुलासे किये। दीपिका ने खुलासा करते हुए कहा था कि वह रणवीर के साथ सगाई से पहले वह कुछ और लोगों से भी मिल रही थी।
दीपिका ने कहा, ”मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी, क्योंकि मैं मुश्किल रिश्तों से आई थी। मैं एक ऐसे फेज से गुजर रही थी और किसी से भी जुड़ना नहीं चाहती थी, कमिटेड नहीं होना चाहती थी और मैंने एंजॉय किया और फिर रणवीर आया, लेकिन मैंने तब तक कमिटमेंट नहीं किया जब तक उसने प्रपोज नहीं किया। इससे पहले हमारे बीच कमिटमेंट जैसा कुछ नहीं था।
अपने ही शब्द पड़ गए भारी
दीपिका ने आगे कहा कि ” अगर अगर टेक्निकली हमें दूसरे से मिलने की इजाजत दे भी दी जाए तभी भी हम एक-दूसरे के पास आते रहेंगे। मैं उस वक्त कुछ और लोगों को भी डेट कर रही थी, लेकिन मेरे दिमाग में सिर्फ रणवीर ही आ रहा था। मैं सिर्फ उसके लिए सीरियस थी। ” बस यही कुछ शब्द थे कि दीपिका और रणवीर को भारी पड़ गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका के इस बयान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।