Karwa-Chauth 2024 : इस करवाचौथ पर घर बैठे चमकाएंगे अपनी स्किन, इन तरीकों से कांच की तरह चमकेगी आपकी स्किन
Karwa-Chauth 2024 : करवाचौथ का दिन विबाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन को लेकर वे काफी उत्साहित रहती हैं। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन आजकल महिलाएं करवाचौथ के लिए महीनो पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दिन इस दिन महिलाएं सौलह श्रृंगार करके सजती हैं। महिलायें चाहती है की उनका रूप इस दिन चाँद की तरह चमके। इसके लिए महिलायें ब्यूटी पार्लर जाकर सजती सवरती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारें में बताएँगे जिनसे आप घर बैठे अपने चेहरे के छुपे हुए निखार को बहार ला सकती हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में
शहद और कॉफी का इस्तेमाल
करवाचौथ पर चेहरे को निखारने के लिए आप अपने फेस पर शहद और कॉफी का फेसलगा सकती है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटने लगती हैं और स्किन पर निखार आ जाता है। ऐसा करने से आपको पार्लर जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
दही और हल्दी का फेसपैक
दही और हल्दी का फेसपैक लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। इनमे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जातें हैं, इसके अलावा इस पैक से त्वचा को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं। जिससे चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। ये फेसपैक एजिंग के इफेक्ट्स को चेहरे पर आने से रोकता है। इस फेस पैक को बनाए के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरे को धोले।
हल्दी और शहद
चेहरे पर निखार के लिए हल्दी और शहद को मिलाकर चेहरे पर ग्लो आता है। इस फेस पैक को बनाना भी बेहद आसान है। 2 चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी को साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। चेहरे को हल्का गीला करके इस फेस पैक को लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है और त्वचा बेहद मुलायम भी बन जाती है। इससे आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका चेहरा ग्लो आने लगाता है।