Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए (Kathua Encounter) सभी आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ दो दिन से चल रही थी, मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों के भी शहीद होने की बात सामने आई है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है, सर्च में स्निफर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
कठुआ में मुठभेड़, 5 आतंकी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया। यह सभी आतंकी आतकंवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के संपर्क में बताए जा रहे हैं। गुरुवार से ही सुरक्षा बलों की इन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी, शुक्रवार को पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर आई।
48 घंटों तक मुठभेड़, अब सर्च
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी का पता लगा था। इसके बाद गुरुवार को ही पुलिस और सेना की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन प्लान किया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा तो मुठभेड़ शुरु हो गई। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए, इनमें एक SDPO भी शामिल हैं। इसके बाद ड्रोन से इलाके को सर्च कर शहीद पुलिसकर्मियों के शव निकाले गए।
ड्रोन- स्निफर डॉग्स से सर्च जारी
सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ राजबाग क्षेत्र के जखोले गांव के पास हुई। यहां अभी भी सेना का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी के साथ इलाके को सर्च कर रहे हैं। ड्रोन और स्निफर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सेना, CRPF और पुलिस के जवान वन क्षेत्र में लगातार सर्च कर रहे हैं। सेना को अंदेशा है कि इस इलाके में कुछ और आतंकी भी छुपे हो सकते हैं। जिसकी वजह से इलाके की गहनता से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Earthquake News: इन देशों में आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप, जानिए भारत की क्या है स्थिति
यह भी पढ़ें: Plastic Bottle Side Effects: सावधान ! फ्रिज में रखते हैं प्लास्टिक की बोतल तो जान लीजिए इसके गंभीर