Kavita Chaudhary Death: टीवी के प्रसिद्ध सीरियल में से एक ‘उड़ान’ है, एक्ट्रेस कविता चौधरी की आज मौत हो गई है। उनकी उम्र 67 साल थी। आपको बता दें कि एक्ट्रेस की कल शाम (गुरुवार) को मौत हो गई थी। एक्ट्रेस की मौत की वजह भी अभी सामने आ चुकी हैं। मौत के खुलासा में ये सामने आया है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है।
कुछ ही दिन पहले से ही थी एक्ट्रेस बीमार
एक्ट्रेस के भतीजे ने बताया कि उनकी तबियत तीन चार दिन से ठीक नहीं थी, जिस कारण वह अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में एडमिट थी। कल रात इस अस्पताल में उनकी आखरी सांसे चल रही थी। उनका ये इलाज काफी समय से चल रहा था, आगे भतीजे अजय सयाल ने यह बताया कि अमृतसर में ही इनका अंतिम संस्कार होगा।
इस तरह बनी कविता चौधरी की पहचान
‘उड़ान’ सीरियल 1989 में सारित हुआ था और शो में एक्ट्रेस ने एक आईपीएस का रोल निभाया था। उन्होंने शो को लिखा भी था और साथ में इसे डायरेक्ट भी किया था। ये शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन से जुड़ा था, जो दूसरी आईपीएस महिला थी। आपको बता दें कि उस समय कविता को सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित भी किया था।
इस ऐड में किया महिला ने काम
कविता को साल 1980 और 1990 एक विज्ञापन में काम मिला था। जिसमें वह ललिताजी का किरदार निभाती है और उन्होंने एक बुद्धिमान महिला का काम किया है जो पैसे खर्च करते समय हर बात का ध्यान रखती है और हमेशा हर काम सही करते है। आपको बता दें कि महामारी के समय ये सीरियल फिर से टीवी पर आया था।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें