Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को पूरी दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन करेगी। यह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। इस (Kejriwal Arrest) विरोध प्रदर्शन में पुतला फूंका जाएगा और कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पढ़ा भावुक संदेश, मेरे पति लोहे की तरह मजबूत…
संदीप पाठक का आया बयान
आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने कहा कि हम सबने देखा कि किस तरीके से केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए आपकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आज भाजपा सरकार देश की संस्थाओं को खत्म करने में लगी हुई है। आज जो भी भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ दी जाती है।
जिस तरह से AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार किया गया और AAP को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है
पूरी दुनिया ही मोदी की इस गुंडागर्दी और तानाशाही को देख रही है। pic.twitter.com/pre6qHmik5
— AAP (@AamAadmiParty) March 23, 2024
दिल्ली की जनता सडकों पर
देश में आज विपक्ष के नेताओं को डराया, धमकाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना सबूत के हमारे पहले ही तीन बड़े नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर रखा है। अब भाजपा सरकार ने तानाशाही दिखाते हुए आपकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब दिल्ली की जनता सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर के विरोध प्रदर्शन कर रही आई है।
यह भी पढ़े: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में 73 फीसदी मतदान, शुक्रवार रात से मतगणना जारी, रविवार तक आएंगे परिणाम
चुनाव प्रचार को दबाने की कोशिश
आम आदमी पार्टी (Kejriwal Arrest) के बड़े नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि हमारे पार्टी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है, मंत्रियों तक को कार्यालय जाने से रोक रही है, इसका जवाब पुलिस अफसरों के पास नहीं है, देश में चुनावी अचार संहिता लागू है, सभी संस्थाएं चुनाव आयोग के अधीन आती हैं, तो फिर किसके आदेश पर पुलिस रोक रही है ?