केरल: कासरगोड के एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर
Kerala Explosion News: केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार की रात उत्सव के दौरान आतिशबाजी में धमाका हो गया। इस दौरान 150 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना सोमवार की रात 12.30 के करीब हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के कई अस्पतालों में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को संदेह है कि यह हादसा मंदिर के पास स्थित एक पटाखा भंडारण फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुआ।
Kerala: Over 150 injured in fireworks accident in Kasargod
Read @ANI Story | https://t.co/OzW08r8d1s#Kerala #fireworksaccident pic.twitter.com/epgXoFX4xy
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2024
हादसे की खबर सामने आने के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित कई वरिष्ठ जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।प्रशासन आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के लिए 1500 से अधिक लोग जुटे थे। उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। तभी आतिशबाजी की चिंगारी पास में मौजूद पटाखों के गोदाम तक जा पहुंची, जिसमें आग लगने से ब्लास्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक इस गोदाम में 25 हजार रुपए के छोटे पटाखे रखे थे।
CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से बात की है। राजगोपाल ने कहा कि मैं घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मंदिर में छोड़े गए पटाखे छोटे थे, लेकिन इन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे।
ये भी पढ़ेंः
तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र
‘एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!
‘पापा की हत्या के बाद हर रात वो…’ सलमान को लेकर जीशान सिद्दीकी का बड़ा खुलासा