Kerala Rain: इस महीने की शुरुआत में देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली थी। कई राज्यों में बारिश (Kerala Rain) ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अगले एक-दो दिन केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते मौसम विभाग ने केरल के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी:
बता दें मौसम ने करवट बदली है और कई जगह बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने केरल के तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की और कहा कि ”इस दौरान बहुत जरुरी होने पर ही बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहें। शुक्रवार यानी आज तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों भारी बारिश हुई है। ऐसे में अगले एक-दो दिन और बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश:
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तटीय इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बुधवार को बताया था कि 25 सितंबर से दक्षिणी पश्चिमी मानसून की वापसी के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है।
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना:
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दबाव बन रहा है। जिसके चलते चक्रवात दक्षिण चीन सागर से अंडमान सागर में प्रवेश करेगा। इससे देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है।