pannun threatens to bomb ram temple

‘हम अयोध्या की नींव हिला देंगे…’खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की दी धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर हिंदू मंदिरों को विशेषकर अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाते हुए धमकी जारी की है। प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा जारी एक वीडियो में पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर समेत अन्य हिंदू मंदिरों को बम से उड़ान की चेतावनी दी है।

धमकी भरे वीडियो में पन्नू ने क्या कहा?

बता दें कि यह वीडियो कथित रूप से कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया गया है और हिंदू पूजा स्थलों पर हिंसा भड़काने के उद्देश्य से बनाया गया है। अपने बयान में, पन्नू ने कहा, “हम हिंसक हिंदुत्व विचारधारा के जन्मस्थान अयोध्या की नींव हिला देंगे”। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को इस साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है। पन्नू ने कनाडा में भारतीयों को भी चेतावनी दी है कि वे हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से दूर रहें।

पहले भी दे चुका है ये धमकी

पिछले महीने पन्नू ने यात्रियों को 1 से 19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की उड़ानों से यात्रा न करने की चेतावनी दी थी। पन्नू का दावा था कि यह अवधि 1984 के ‘सिख नरसंहार’ की 40वीं बरसी के साथ मेल खाती है। वहीं , पन्नू ने भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान भी किया है, जो भारतीय और प्रवासी समुदायों के भीतर अशांति और तनाव भड़काने का व्यापक प्रयास दर्शाता है।

भारत ने पन्नू को आतंकवादी घोषित किया है

पन्नू के संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक अलग सिख राज्य की वकालत करते हुए कई भारत-विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया है। पन्नू ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र को कमजोर करने वाले कई भड़काऊ बयान दिए हैं। जुलाई 2020 में पन्नू को अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था। भारत सरकार ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई वारंट भी जारी किए हैं, लेकिन वह अभी भी अमेरिका और कनाडा से सक्रिय है।

कनाडा में बढ़ी हिंदूओं के खिलाफ धमकी

हाल के वर्षों में कट्टरपंथी खालिस्तानी तत्वों से कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले और हिंदू समुदाय के खिलाफ धमकियां बढ़ी हैं। मंदिरों की दीवारों पर तोड़फोड़, नफरत भरे ग्रैफिटी और समुदाय के खिलाफ सार्वजनिक धमकियों के मामले भी बढ़े हैं।

पिछले हफ्ते हिंदू मंदिर पर हुआ था हमला

पिछले हफ्ते ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने भक्तों से झड़प की और मंदिर प्राधिकरण और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा सह-आयोजित एक कांसुलर कार्यक्रम में खलल डाला।

Brampton hindu shaba mandir khalistanis attack

भारत ने कई बार उठाया है खालिस्तान का मुद्दा

भारत द्वारा बार-बार इन बातों को उठाने के बावजूद, खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के संबंध में कनाडाई अधिकारियों की प्रतिक्रिया सुस्त रही है। भारत ने कनाडा से ऐसे तत्वों पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाने की कई बार अपील की है। लेकिन कनाडा की प्रतिक्रियाओं को अक्सर अपर्याप्त रही है। ये भी मुद्दा भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव का प्रमुख कारण बना हुआ है।

ये भी पढ़ेंः कनाडा में मंदिर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पन्नू का करीबी निकला

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की प्लेन उड़ाने की धमकी, बोला-विदेशी यात्री भारत की यात्रा ना करें

खालिस्तानी आतंकी पन्नू का बड़ा दावा, कहा-‘ट्रूडो से मेरा सीधा कनेक्शन, मैंने ही दिए भारत के खिलाफ सबूत’

राहुल गांधी से गदगद है खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू! बयान का किया समर्थन

गोल्डी बराड़ से गुरपतवंत सिंह पन्नू तक, कनाडा में बसी आतंकियों और गैंगस्टर्स की फौज! देखें पूरी लिस्ट