loader

Khoraj Pran Pratishtha: खोरज गांव में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बही धर्म और भक्ति की धारा, रास, गरबा की रही धूम

Khoraj Pran Pratishtha

Khoraj Pran Pratishtha: गांधीनगर की धरती धार्मिक आयोजनों के लिए हमेशा से जानी जाती रही है। ऐसा ही एक कार्यक्रम गांधीनगर के खोरज गांव में देखने को मिला। गांव में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव (Khoraj Pran Pratishtha) का आयोजन किया गया। मां उमिया मंदिर में इस भव्य समारोह के दौरान प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव में रास, गरबा और संत सम्मलेन का आयोजन किया गया। तीनों दिन गांव में भक्ति और शक्ति का अलौकिक संगम देखने को मिला। रास, गरबा के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में गुजराती गायिका संतवाणी त्रिवेदी ने गरबा संगीत की प्रस्तुति दी।

भव्य शोभायात्रा निकाली गई:

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले साइंस सिटी, सोला से शोभायात्रा निकाली गई। जलयात्रा में कन्याएं 101 कलश लेकर शामिल हुईं। यह यात्रा खोरज गांव के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। शोभायात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहा। श्रद्धालुओं ने माई की भक्ति में लीन होकर गरबा भी खेला। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में भी लोगों में भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला।

एक महीने से चल रही थी तैयारी:

इस दिव्य और भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी एक महीने पहले से ही की जा रही थी। रास, गरबा के लिए बड़े पंडाल को सजाया गया था। संतों के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई। गरबा में सभी समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

धार्मिक एकता की दिखी मिसाल:

इस तीन दिवसीय महोत्सव को दौरान खोरज गांव में धार्मिक एकता की मिसाल देखने को मिली। इस दौरान हर धर्म और समाज के लोगों ने सेवा की। महोत्सव के दौरान रबारी और मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा जगह-जगह शरबत और चाय का वितरण किया गया। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने शरबत तो रबारी समुदाय के युवाओं ने चाय के काउंटर लगाए। खोरज गांव की धार्मिक एकता ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

सीएम समेत साधु-संत भी हुए शामिल:

इस आयोजन में सीएम भूपेंद्र भाई पटेल सहित बड़ी हस्तियां और साधु-संत शामिल हुए। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मोहोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गुजरात फर्स्ट टीवी चैनल पर किया गया। इसे गुजरात फर्स्ट को यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। भव्य संत सम्मेलन के दौरान संतों ने आशीर्वचन दिए। गुजराती मीडिया के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया। गुजरात (Khoraj Sant Sammelan) के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी साधु-संत और महामंडलेश्वर शामिल इस महोत्सव में शामिल हुए।

इस अवसर पर संत शिरोमणि कालीचरण महाराज और महामंडलेश्वर ऋषि भारती बापू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सिद्धि ग्रुप के चेयरमैन मुकेश भाई पटेल, गुजरात फर्स्ट के एमडी जैस्मीन भाई पटेल और गुजरात फर्स्ट के संपादक विवेक भाई भट्ट भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: कालीचरण महाराज ने पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र का सबसे अहम स्तंभ, पढ़ें उनका ख़ास इंटरव्यू…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]