Kisan Andolan

Kisan Andolan: किसानों के दिल्ली कूच का फैसला तीन दिन और टला, क्या कमजोर पड़ रहा आंदोलन ?

Kisan Andolan: हरियाणा-पंजाब सीमा शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए डटे किसानों को 17 दिन पूरे हो चुके है। पुलिस की गोली लगने से मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह का गुरूवार पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार रात 11 बजे शुभकरण सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था।

शुभकरण सिंह के लिए अरदास

वहीं शुभकरण सिंह (Kisan Andolan) की मौत मामले में पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दिल्ली कूच को लेकर कहा कि युवा किसान शुभकरण सिंह की आत्मिक शांति के लिए 3 मार्च को अरदास रखी गई है।

यह भी पढ़े: जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव से पहले फिर से बवाल, लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों में भिड़ंत, तीन छात्र हुए घायल

दिल्ली कूच पर फैसला 3 को

उसी दिन दिल्ली कूच (Kisan Andolan) को लेकर किसान नेताओं की ओर से कोई फैसला लिया जाएंगा। युवा किसान शुभकरण सिंह के अंतिम संस्कार की वजह से संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर व जगजीत डल्लेवाल देर तक शंभू बॉर्डर नहीं पहुंच पाए। जिस कारण दिल्ली कूच पर कोई बयान नहीं आया था।

कमज़ोर पडता किसान आंदोलन

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए किसान 17 दिन से डटे है। वहां से आगे न बढ़ पाने की वजह से आंदोलन के कमजोर होने की बात की जा रही है। किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के बॉर्डरों को किले में बदल के भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। अब आंदोलन के कमजोर पड़ने पर पुलिस ने सीमाओं के कुछ हिस्सों को खोल दिया है।

यह भी पढ़े: सनी लियोनी के साथ म्यूजिक एल्बम, अब जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी, जानें कौन हैं पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।