Kishore Kumar Birth Anniversary भारतीय सिनेमा का नायाब हीरा सिंगर किशोर कुमार ने अपने गानों से लाखों दिलों को जोड़ा है। उनके गानें सुनकर जिंदगी जीने की ताकत मिलती थी। किशोर दा के गानें लोगों के बीच आज भी उतने ही प्रचलित हैं जितने की तब हुआ करते थे। उनकी गायकी में जो जादू था वह किसी और में नहीं था। आज हम उनकी 106 वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर आपको किशोर कुमार के उन गानों के बारे में बताने जा रहे जिन्हें आपको एक बार जरूर सुनना चाहिए।
1- नीले-नीले अंबर पर (कलाकार)
यह गाना आज भी कई संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है। यह गाना फिल्म कलाकार का यह हिट गीत मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी पर फिल्माया गया है।
2- मेरे नैना सावन भादो (महबूबा)
इस गाने के लीरिक्स हर बार आपको एक अलग अहसास कराएंगे। ये हिट गाना किशोर कुमार ने लता मंगेशकर से सीखने के बाद गाया था। इस गाने को किशोर दा ने बड़े बेहतरीन ढंग से गाया है, इसलिए आपको यह गाना जरूर सुनना चाहिए।
3- ओ मेरे दिल के चैन (मेरे जीवन साथी)
राजेश खन्ना और तनुजा पर फिल्माया गया किशोर कुमार का यह गाना, आज भी बेस्ट रोमांटिक गीतों में शामिल है। यह एक प्यारा और एवरग्रीन गाना है, जो आज भी लोगों के होंठों पर रहता है।
4- चला जाता हूं (मेरे जीवन साथी)
इसी फिल्म का एक और गाना ‘चला जाता हूं’ एक बेहतरीन गाना है, जो आज भी कई लोग अपने लॉन्ग ड्राइव या ट्रेन-बस के लंबे सफर के दौरान सुनना पसंद करते हैं। वहीं, इस गाने सिनेमैटोग्राफी भी बहुत खूबसूरत हैं।
5- दिलबर मेरे कब तक मुझे (सत्ते पे सत्ता)
किशोर कुमार के बेस्ट गानों में से एक फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का गाना ‘दिलबर मेरे कब तक मुझे’ प्यार के लिए जुनून और अपने मन के गहराई को जाहिर करने वाला गाना है।
6- पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले (जॉनी मेरा नाम)
नटखट शरारतों के साथ इजहार-ए-इश्क इस गाने की खासियत है। किशोर की आवाज ने शब्दों को सही मायने दिये। आवाज की एनर्जी को देव आनंद ने हेमा मालिनी को खुश करने के लिए अपने अंदाज से बड़ी ही अच्छी तरह से मैच किया था।
7- मेरे सामने वाली खिड़की (पड़ोसन)
किशोर कुमार के बेहतरीन गानों की बात हो और इसमें ‘मेरे सामने वाली खिड़की’ गाने का नाम ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। सिर्फ आवाज ही नहीं, बल्कि सुनील दत्त और सायरा बानो के साथ किशोर कुमार की कॉमिक एक्टिंग ने भी दर्शकों का खूब दिल जीत लिया था। आज भी यह गाना देख व सुनकर होंठों पर हंसी की दौड़ जाती है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।
Leave a Reply