Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म के गाने ‘बिल्ली बिल्ली’ की पहली झलक ने मचाया बवाल

बॉलीवुड की दुनिया में अपने शानदार स्वैग से फैंस के दिलों में राज करने वाले सल्लू भाई (Salman Khan) के नए गाने ‘बिल्ली बिल्ली’ की पहली झलक आ चुकी है। ये गाना उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का है। गाने में एक्टर सलमान खान ने अपने अंदाज़ से खलबली मचा दी है। 
यह पढ़ें: 

ये हैं भारत की वो महिला साइंटिस्ट जो पूरी दुनिया के लिए हैं रोल मॉडल


गाने में खास
‘बिल्ली बिल्ली’ में जहाँ सलमान खान ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लाल चटक लहंगे में कहर ढा रहीं हैं। बड़े पर्दे पर दिखी ये जोड़ी अपने लटकों झटकों से फैंस को पागल कर चुकी है। निराशा की बात ये है कि फैंस को पूरा गाना देखने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार और करना होगा क्योंकि पूरा गाना 2 मार्च को आने वाला है। 

कब आएगी फिल्म ?
भाईजान ने एक बार फिर अपने चाहने वालों की ईद खास बना दी है। फिल्म अप्रैल में ईद पर रिलीज़ होगी। इसी के साथ एक्टर की एक और फिल्म ‘टाइगर 3’ भी इसी साल आने वाली है जिसमे वो अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =