KKR vs CSK: आईपीएल 2024 में जबरदस्त मुकाबलें देखने को मिल रहे है। आईपीएल में सोमवार यानी आज दो बड़ी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) के बीच भिड़ंत होगी। इस सीजन में केकेआर की टीम ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 में उसे हार मिली हैं। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ख़ास बातें…
केकेआर के पास मजबूत बैटिंग लाइनअप:
केकेआर की टीम का इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। कोलकाता में कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम को बूस्ट मिला हैं। इस समय उनकी टीम में दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाज़ शामिल हैं। इसमें सुनील नरेन, फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जबकि केकेआर की गेंदबाज़ी का जिम्मा मिचेल स्टार्क ने संभाल रखा हैं। पिछले दो मैच से ओपनर सुनील नारायण जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। ऐसे में आज चेन्नई के सामने इस सीजन की सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।
रचिन रवींद्र और दुबे से चेन्नई को बड़ी उम्मीद:
बता दें चेन्नई की टीम ने अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद चेन्नई को दो हार का सामना करना पड़ा हैं। आज केकेआर के खिलाफ घरेलू मैदान पर सुपरकिंग्स के खिलाड़ी पूरी ताकत लगा देंगे। चेन्नई की टीम में आज सभी की निगाहें रचिन रवींद्र और शिवम् दुबे पर रहेगी। इसके अलावा इस सीजन में अब तक कुछ कमाल नहीं कर पाए मोईन अली के पास भी अपने प्रदर्शन को सुधारने का मौका हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी
ये भी पढ़ें: LSG VS GT: रवि बिश्नोई के एक कैच ने मैच का परिणाम ही बदल दिया!, आप भी देखें वो अविश्वसनीय कैच