KKR vs SRH

KKR vs SRH: केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, जानिए कौनसी टीम का पलड़ा रहेगा भारी..?

KKR vs SRH: आईपीएल में शनिवार यानी आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबला में पंजाब की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत होगी। जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। आईपीएल 2024 के पहले मैच चेन्नई और आरसीबी (KKR vs SRH) के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। अब शनिवार को आईपीएल में क्रिकेट फैंस को डबल हेडर का लुफ्त मिलेगा। चलिए जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी…

ईडन गार्डन में खेला जाएगा मुकाबला:

बता दें आईपीएल 2024 के सीजन का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता के इस मैदान पर शाम के समय ओस फेक्टर मैच के परिणाम पर काफी असर डालता हैं। ऐसे में जो भी कप्तान इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को होम ग्राउंड का कुछ फायदा जरूर मिलेगा। क्योंकि अपने होम ग्राउंड पर केकेकार की टीम दूसरी टीमों पर काफी भारी पड़ती हैं।

कौनसी टीम का पलड़ा रहेगा भारी..?

बता दें दोनों ही टीमों में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। जो किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इनके बीच कुल 25 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 16 मैचों में केकेआर ने बाजी मारी हैं। जबकि 9 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को सफलता हाथ लगी हैं। इस दौरान केकेकार का सर्वाधिक स्कोर 205 रनों का रहा है। जबकि हैदराबाद का सर्वाधिक स्कोर 228 रन है।

दोनों टीमों की ताकत ये खिलाड़ी:

केकेआर की टीम अपने होम ग्राउंड पर हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करती आई है। इस सीजन में केकेकार के लिए खुशखबरी है कि उनके स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। पिछले सीजन में अय्यर चोट के कारण नहीं खेल पाए। केकेआर में अय्यर के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड और रिंकू सिंह जैसे बड़े नाम शामिल है। जबकि दूसरी तरफ हैदराबाद में हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड और एडेन मार्क्रम जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

कोलकता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

यह भी पढ़े: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें…