Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: आपके राज्‍य में किस सीट पर कब होगा मतदान, जाने 543 लोकसभा सीटों की डिटेल्स जानकारी

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शनिवार को चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि देश भर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई।

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर में मतदान होगा। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में मतदान होगा। जिसके साथ में राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर मतदान है। मध्‍यप्रदेश के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान होगा। असम के काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट। बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा। महाराष्ट्र के रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर में मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर। जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर।

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान

अरुणाचल प्रदेश के अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में मतदान होगा। मेघालय के शिलांग। त्रिपुरा के त्रिपुरा पश्चिम। मिजोरम। पुडुचेरी। सिक्किम। नागालैंड। अंडमान और निकोबार। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 2024 की तारीखों का एलान, चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होगें साथ, जानें डिटेल्स

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान

उत्तर प्रदेश के अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा के साथ राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा। वहीं कर्नाटक के उडुपी मगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराज नगर और बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्कबल्लापुर, कोलार में मतदान है। मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान है।

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान

महाराष्ट्र (Lok Sabha Election 2024) के बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभनी में मतदान है। असम के दरांग-उदलगुरी, दिफू, करीमगंज, सिलचर और नगांव। बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका। जम्मू-कश्मीर के जम्मू। त्रिपुरा के त्रिपुरा पूर्व। केरल के कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम के साथ पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में मतदान होगा।

तीसरे चरण में 7 मई को मतदान

उत्तर प्रदेश के संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला और बरेली में वोट पडेंगे। इसके साथ ही गुजरात के कच्छ, साबरकांठा, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड में मतदान है। कर्नाटक के चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा में मतदान होगा। मध्‍यप्रदेश के मुरैना,भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान है।

यह भी पढ़े: भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति पर कांग्रेस की रैली आज, इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता होंगे शामिल

तीसरे चरण में 7 मई को मतदान

महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और हातकणंगले में वोट डाले जाएंगे। असम के कोकराझार, बारपेटा, धुबरी, और गुवाहाटी में मतदान है। बिहार के झांझरपुर, मधेपुरा, सौपाल, अरेरिया और खगड़िया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा, कोरबा,सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान होगा। दमन और दीव के दादरा एवं नगर हवेली में मतदान है। गोवा के उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में वोट डाले जाएंगे।जम्मू-कश्मीर के अनंतमाग-राजौरी में मतदान होगा। पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर, जंगीपुर, मालदा दक्षिण और मुर्शिदाबाद।

चौथे चरण में 13 मई को मतदान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, खीरी, धौराहरा, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होगा। उसी दिन मध्‍यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में मतदान होगा। आंध्र प्रदेश के अराकू, अनाकापल्ले, काकीनाडा, अमलापुरम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, विशाखापत्तनम, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर में मतदान है। महाराष्ट्र के मावल, पुणे, शिरुर, नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, अहमदनगर, शिरडी और बीड में मतदान होगा।

चौथे चरण में 13 मई को मतदान

बिहार (Lok Sabha Election 2024) के समस्तीपुर, बेगुसराय, दरभंगा, उजियारपुर और मुंगेर में वोट पड़ेंगे। ओडिशा के कालाहांडी, नबरंगपुर, और कोरापुट में मतदान होगा। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर। झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदागा और पलामू में मतदान होगा। तेलंगाना के आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, मल्काजगीरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम में मतदान। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान होगा