Loksbha Election 2024 Haryana

Loksbha Election 2024 से पहले जानिए हरियाणा का जातिगत आंकड़ा, सूबे में जाट वोट पर सबकी नजर!

Loksbha Election 2024 Haryana: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों की गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी सीटें बीजेपी की झोली में गई थी। इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सेंध लगाने की कोशिश में है। इसलिए सभी राजनीतिक दल वोट बैंक को जाति के सहारे साधने में जुटे हैं।

 यह भी पढ़े: असम से सीएए लागू करने का विरोध शुरू, प्रतियां जलाईं, हड़ताल का ऐलान

चुनाव में जाति फैक्टर अहम

देश के कई राज्यों चुनाव में कई तरह के फैक्टर अहम रोल (Loksbha Election) अदा करते हैं। इनमें से एक जाति फैक्टर है। इस वजह से संगठन विस्तार से लेकर, कैबिनेट तक में क्षेत्र में जाति का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। हरियाणा के चुनाव में जाति फैक्टर का अहम रोल रहता है। वोट की चाबी जातिगत वोट पर निर्भर करती है। हरियाणा में भी चुनाव में जातिगत आंकड़ा मायने रखता है।

 यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम पुनर्विकास परियोजना की रखी नींव, बापू को किया याद

हरियाणा में जाति वोट बैंक

इस हरियाणा (Loksbha Election 2024) में आंकड़ों के अनुसार जाट वोट बैंक का दबदबा है। प्रदेश में जाट वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा 22.2 फीसदी, अनुसूचित जाति 21 फीसदी, सिक्ख 8 फीसदी, ब्राह्मण 7.5 फीसदी, यादव 5.14 फीसदी, वैश्य 5 फीसदी, जाट सिख 4 फीसदी, मेव और मुस्लिम 3.8 फीसदी, राजपूत 3.4 फीसदी, गुर्जर 3.35 फीसदी, बिश्नोई 0.7 फीसदी और अन्य 15.91 फीसदी है।

 यह भी पढ़े: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटा ! सीएम खट्टर ने दिया इस्तीफा, नायाब सैनी लेगें शपथ, जानें नंबर गेम

जाट वोटों कांग्रेस की पकड़

हरियाणा (Loksbha Election 2024) की राजनीति में जाति राजनीति को लेकर विश्लेषक का कहना है हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में जाट वोट बैंक और जाट सिख वोट बैंक करीब 26 फीसदी और एससी 21 फीसदी है। यह बड़ा वोट बैंक होने के चलते हरियाणा में चाहे जो भी पार्टी हो, सबका फोकस जाट वोटों पर ही रहता है। इस वोट बैंक पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ है।