arvind kejriwal on delhi school bomb threats

जानिए केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा?

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में जमानत दे दी है। जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सीएम पद से इस्तीफा दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जब तक जनता उन्हें ईमानदार नहीं समझती, तब तक वह दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। जेल से बाहर आते ही केजरीवाल की इस घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में तहलका माच दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल के इस्तीफे के फैसले को स्टंट और मजबूरी बताया है। आइए जानते हैं केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने क्या प्रतिक्रिया दी-

बीजेपी ने क्या कहा…

भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के ऐलान को स्टंट बताया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कौन सा ऐसा निजी काम है कि सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले केजरीवाल 48 घंटे की मोहलत मांग रहे हैं। कोर्ट ने आप पर सरकारी काम से रोक लगाई है। ऐसे में आप कोई भी सरकारी काम तो कर नहीं सकते, फिर क्यों आपको 48 दिन का समय चाहिए। बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा।

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब ये साफ हो गया है कि उन्होंने जुर्म किया है। केजरीवाल ने मान लिया है कि उन पर जो आरोप लगे हैं वह सब सही है। इसलिए केजरीवाल सीएम पद छोड़ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में नवंबर में विधानसभा चुनाव करने की मांग पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि यहां आपकी सरकार है। आप चाहें तो असेंबली भंग कर दें। आप पहले चुनाव करने की मांग क्यों कर रहे हैं।

एक अन्य बीजेपी नेता ने केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान को पीआर स्टंट बताया है। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल को समझ में आ चुका है कि दिल्ली की जनता के सामने उनकी छवि कट्टर ईमानदार नहीं बल्कि कट्टर बेईमान की बन चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी खोई हुई छवि को वापस लाने के लिए इस्तीफे की घोषणा की है। उन्हे समझ में आ चुका है कि उनकी पार्टी चुनाव हार चुकी है।

कांग्रेस ने क्या बोला

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल नाटक कर रहे हैं। केजरीवाल को बहुत पहले ही सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्हें पहले ही पता था कि उनकी जमानत होने वाली है।

संदीप दीक्षित ने कहा कि जब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री जेल से रिहा हुए थ, तो उस दौरान उनकी सिसोदिया से फोन पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान सिसोदिया ने कहा था कि हरियाणा चुनाव के लिए उनकी रिहाई हुई है। कुछ दिन बाद केजरीवाल भी बाहर आ जाएंगे।

दीक्षित ने ये भी कहा कि जब झारखंड के सीएम हेमंत शोरेन जेल से बाहर आए थे, तो अदालत ने उन पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई थी। लेकिन केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी फाइन साइन करने से रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय जाने से भी मना किया है।

कब हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

बता दें कि इस साल मार्च में ED ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ़्तार किया था। केजरीवाल को ईडी मामले में कोर्ट से जून में जमानत मिल गई थी। लेकिन उसी दौरान सीबीआई ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की रिहाई को लेकर याचिका दायर की गई, जिसके बाद बीते शुक्रवार को कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन? ये हैं तीन बड़े दावेदार