CM गहलोत के सौगातो की बहार, जानिए क्या है इस साल के बजट में ख़ास…

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राज्य का बजट पेश कर दिया हैं, यह बजट गहलोत सरकार का आखरी बजट होगा। CM गहलोत ने बजट पेश करते हुए कई सारे बड़े ऐलान किए हैं,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने की घोषणा की. इसमें राज्य सरकार के सालाना 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
यह पढ़े:- मोदी ने संसद में पहना एक अनोखा जैकेट, जानिए इसमें क्या है खास
CM गहलोत ने राज्य के किसानो के लिए भी किये कुछ ख़ास एलान, इसके अलावा, चिंरजीवी योजना,आम लोगों के आमदनी, रोजगार को लेकर भी बातें कही गई हैं। आइये जानते है बजट से जुडी 10 खास बाते: 
  • राज्य में 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों के निर्माण की घोषणा आज की गयी है। 
  • पर्यटन विकास कोष की धन  राशि 1000 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ की गई , इस यात्रा पैकेज में अयोध्या और राम मंदिर को भी शामिल किया गया। 
  • जिला स्तर पर फूड सेफ्टी एवं ड्रग कंट्रोल ऑफिस की स्थापना होगी। 
  • आर यू एच एस में सेंटर फोर पोस्ट कोविड रिहैबिटेशन सेंटर शुरू किया गया। 
  • गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा समेत 15 स्थानों पर नशा मुक्ति केंद्र खोलने की धोषणा। 
  •  मेडिकल कॉलेज बनाने की धोषणा, राज्य सरकार इस पर 1000 करोड़ का खर्च करेगी। 
  •  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख की गई। 
  •  राजस्थान टैलेंट रिसर्च एग्जाम स्कॉलरशिप से 10000 छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति। 
  • राजस्थान एग्रो टेक्निकल मिशन में 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। 
  •  8वीं तक के छात्रों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म। 
  •  200 करोड़ की लागत से शहरी और ग्रामीण नए 1-1 हजार महात्मा गांधी स्कूल नए छात्रावास और आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
  • आगामी वर्ष में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार अंग्रेजी मीडियम स्कूल और खोलने की धोषणा 
  • काली बाई भील और देवनारायण योजना के तहत अब 30,000 स्कूटी का किया जाएगा वितरण, छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी कराई जाएगी उपलब्ध
  • जयपुर में 350 करोड़ की लागत से राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान. इसमें पायलट ट्रेनिंग एकेडमी के साथी क्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग फ्लाइट अटेंडेंट एविएशन कोर्सेज और ड्रोन रिलेटेड और शुरू होंगे.
  • स्टार्टअप की सहायता राशि 25 लाख से बढ़ा कर 1 करोड़ करने की धोषणा. जोधपुर के साइंस पार्क में न्यूक्लियर एनर्जी, आईटी व खनिज संपदा की गैलेरी बनाने का ऐलान.
  • राजस्थान में नई युवा नीति लाएगी की सरकार 500 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान गरीबों को राशन किट मुफ्त देने का भी ऐलान
इन सभी घोषणाओं के आलावा, BPL परिवारों को राहत देते हुए CM गहलोत ने बताई कुछ खास बाते:
  • बीपीएल परिवारों के लिए सिलेंडर में रियायत
  • 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी 
  • पेपर लीक मामले में एसओजी के अधीन एसटीएफ की घोषणा 
  • कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =