nikhil kamath

जानिए कौन हैं Nikhil Kamath? जिनके साथ PM नरेंद्र मोदी ने किया अपना पॉडकास्ट डेब्यू

पीएम नरेंद्र मोदी की पहली पॉडकास्ट इंटरव्यू ट्रेंड (PM Narendra Modi first podcast) में है। बिजनेस मैन निखिल कामत को दिए अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम ने देश, विदेश, राजनीति के साथ-साथ निजी जीवन के बारे में कई ऐसी बातें शेयर की हैं, जो पहले लोगों को पता नहीं थीं। इस पॉडकास्ट से पीएम मोदी के जीवन के बारे में भी बहुत कुछ नया पता चल रहा है। सवालों के जवाब में पीएम ने पॉडकास्ट में अपने बचपन के कई किस्से भी शेयर किए हैं।

कुछ ही दिन पहले निखिल कामत ने अपने पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म WTF is पर इसकी सूचना शेयर की थी। इस पॉडकास्ट का ट्रेलर लॉन्च होते ही निखिल कामत चर्चा में हैं। क्या आप जानते हैं कौन हैं पॉडकास्टर निखिल कामत? आइए जानते हैं…

सबसे कम उम्र के अरबपति

पॉडकास्ट की दुनिया में भले ही निखिल कामत ज्याता लोकप्रिय न हों, लेकिन स्टॉक ट्रे्डिंग और बिजनेस की दुनिया में वे जाना-पहचाना नाम हैं। बिजनेस की दुनिया में कामत का नाम इसलिए भी है कि वे भारत के सबके कम उम्र के अरबपतियों में हैं। निखिल कामत की मौजूदा संपत्ति 3.3 अरब डॉलर (करीब 28 हजार करोड़ रुपए) आंकी गई है। उनके प्लेटफॉर्म ‘जीरोधा’ पर भी 2024 के अंत तक 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे, जो कि इसे भारत के सबसे बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक बनाता है। दिसंबर 2024 में हुरुन की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार- 14 वर्ष पुरानी जीरोधा की मौजूदा वैल्यू 7.7 अरब डॉलर के करीब है, जो कि भारतीय रुपयों में तब 64 हजार 800 करोड़ के बराबर थी।

संघर्ष भरा है निखिल कामत का जीवन

सफलता के शिखर पर पहुंचे निखिल का जीवन संघर्ष भरा रहा है। निखिल कामत कई इंटरव्यूस में अपने जीवन की बातें शेयर कर चुके हैं। निखिल के अनुसार- उनके पिता बैंक में थे। उनके ट्रांसफर की वजह से निखिल को कई जगहों पर रहने का मौका मिला। जब वो 9 साल के थे तो परिवार बेंगलुरू में बस गया। कामत ने खुद बताया था कि उनकी औपचारिक शिक्षा में रुचि नहीं थी। स्कूल जाना पसंद नहीं था। स्कूल में ही उन्होंने अपने एक दोस्त का पुराना फोन खरीदने-बेचने का काम शुरू किया। जब इस बात का पता घर में चला तो उन्होंने सोचा कि मैं पढ़ाई छोड़कर मोबाइल का काम करने लगा हूं। कोई 16 साल की उम्र में निखिल ने स्कूल छोड़ दिया। घर वालों का इस पर इतना ही कहना था कि कुछ ऐसा मत करना, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़े, तब वे दसवीं में पढ़ते थे।

who is nikhil kamath?

कॉल सेंटर में की नौकरी

स्कूल छोड़ने के बाद 17 साल की उम्र में निखिल को एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई। वहां पर शिफ्ट शाम 4 से रात 11 बजे तक थी। सुबह का समय खाली होने के कारण निखिल यह समय स्टॉक ट्रेडिंग को देने लगे। 18 साल की उम्र तक वे कायदे से स्टॉक ट्रेडिंग करने लगे थे। इसी दौरान निखिल के पिता ने उन पर भरोसा करके अपनी सेविंग्स देकर उसका प्रबंधन करने को कहा। इसके बाद उन्होंने अपने कॉल सेंटर के मैनेजर को भी उनके पैसे का प्रबंधन करने के लिए मना लिया।

भाई के साथ मिलकर बनाई कंपनी

निखिल के अनुसार- इसके बाद वे एक कंपनी के साथ सब-ब्रोकर रहे। इस दौरान जो राशि उन्हें मिलती थी, उसका 40 फीसदी कंपनी को देना पड़ता था, तब निखिल ने अपने भाई के साथ मिलकर कामत एंड एसोसिएट्स बनाई। इसका मकसद था ब्रोकरेज से मिले पैसे को किसी और के पास न जाने देना। अल-जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में निखिल बताते हैं कि इस कंपनी में उनके भाई ने ब्रोकरेज का काम संभाला और उन्होंने खुद ट्रेडिंग पर ध्यान दिया। बाद में इसी कंपनी को ‘जीरोधा’ का नाम दिया गया। निखिल ने बताया कि ‘जीरोधा’ का मतलब है ‘जीरो-रोध’ यानी कोई अवरोध नहीं।

nikhil kamath podcast

ऐसे शुरु किया पॉडकास्ट

निखिल ने मार्च 2023 में अपना पॉडकास्ट WTF is शुरू किया। दिसंबर से उनके पॉडकास्ट स्पोर्टफाई पर सबसे ज्यादा देखे-सुने जाने वाले पॉडकास्टों में शामिल हो गए। इस शो में उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े चेहरों से लेकर सेलिब्रिटीज तक से इंटरव्यू किए। अब पीएम नरेंद्र मोदी को पहली बार किसी पॉडकास्ट में बुलाने के कारण निखिल कामत का यह कार्यक्रम चर्चा का विष्य बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: