know why Jawaan is being called a copy film on social media...

Jawaan : तो इस फिल्म की कॉपी है जवान, जानिए सोशल मीडिया पर जवान को क्यों कहा जा रहा कॉपी फिल्म…

Jawaan : शाहरूख खान की नई फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। जवान ने रिलीज होने के दो दिन बाद ही पिछले कई रिकार्डस तोड़ दिए हैं। अब जब इस फिल्म का चारों ओर बोल बाला है, इसी बीच फिल्म जवान को लेकर सोशल मीडिया पर दो गुटों में काफी बहस चल रही है। जहां कुछ लोग इस फिल्म को कॉपी बता रहे हैं, तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला…

तो कापी है फिल्म जवान ?

फिल्म जवान (Jawaan) को देखने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहा है। इस बीच कुछ फैंस का मानना है कि एटली की ये मूवी साल 1989 में आई तमिल फिल्म ‘थाई नाडू’ से मिलती-जुलती है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है- ‘जवान फिल्म की कहानी मूल रूप से 1898 की फिल्म थाई नाडू से मेल खाती है।’ इसके साथ ही दूसरे यूजर ने ट्वीट कर शाह रुख खान के जवान (Jawaan) लुक्स की समानता साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों से कर दी है। वहीं एक यूजर का मानना है कि ‘1990 में आई डार्कमैन के पोस्टर से जवान का पोस्टर समानता रखता है और फिल्म की स्टोरी भी कॉपी की गई है। हालांकि इन दावों की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

दो दिन में तोड़े कई रिकार्डस

बता दें कि फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद कई रिकार्डस तोड़ चुकी है। और अगर पिछले कुछ समय में देखें तो एक बार फिर बॉलीवुड अपनी पुरानी लय में दिखता हुआ नजर आ रहा है। जहां साल में महज एक या दो फिल्म ही हिट होती नजर आती थी। वहीं इस साल गदर 2, जवान, पठान सहित कई फिल्में अच्छे बिजनेस करती हुई नजर आई है।

यह भी पढ़ें – Shahrukh Khan : फिल्म जवान की रिलीज से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, बेटी सुहाना और को-एक्ट्रेस नयनतारा भी साथ आईं नजर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।